बंद बटन से झांकने लगी है पेट की बढ़ती चर्बी, तो Belly Fat कम करने के लिए रोजाना पिएं 5 फ्रूट जूस
इन दिनों कई लोग पेट की बढ़ती चर्बी से परेशान हैं। दिनभर ऑफिस चेयर में बैठे रहने की वजह से लोगों की तोंद निकलने लगती है जिसकी वजह से न सिर्फ व्यक्ति का लुक खराब होता है बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी कम होने लगता है। ऐसे में बाहर निकलती इस तोंद को कंट्रोल करने के लिए आप ये 5 फ्रूट जूस डाइट में शामिल कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे परफेक्ट फिगर की चाहत नहीं। लड़का हो या लड़की, इन दिनों हर कोई अपने लुक को लेकर काफी सजग हो चुके हैं। यही वजह है कि लोग अपने लुक को खराब करने वाली हर एक चीज को दूर करने की कोशिश में लगे रहते हैं। बढ़ा हुआ वजन (Weight Gain) इन्हीं में से एक है, जो न सिर्फ कई गंभीर बीमारियों की वजह बनता है, बल्कि आपके लुक को भी खराब करता है। इन दिनों लोगों का ज्यादातर समय ऑफिस चेयर पर स्क्रीन के सामने बैठे-बैठे गुजरता है।
ऐसे में लगातार बैठे रहने और गलत खानपान की वजह से लोगों का वजन तेजी (Obesity) से बढ़ने लगता है। बाहर निकलती तोंद (Belly Fat) इन दिनों कई लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है। इसकी वजह से न सिर्फ आपका लुक खराब होता है, बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी कम होता है। ऐसे में अपने बैली फैट से परेशान हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फ्रूट जूस के बारे में, जिन्हें डाइट में शामिल कर आप आसानी से पेट पर जमा एक्सट्रा फैट पिघला सकता है।
यह भी पढ़ें- शरीर की जिद्दी चर्बी पिघलाने के लिए रोज पिएं 5 ड्रिंक्स, अंदर हो जाएगा मोटा पेट
अनार का जूस
छोटे लाल दानों वाला अनार अपने ढेरों पोषक तत्वों की वजह से सेहत को फायदा पहुंचाता है। इसका जूस भी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है, जिसमें से एक वेट लॉस भी है। एंटीऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स से भरपूर, अनार का जूस सूजन को कम करने और फैट मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में मदद कर सकता है।
पाइनएप्पल जूस
ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर पाइनएप्पल कई लोगों का पसंदीदा फल होता है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद कई लोगों को काफी पसंद होता है। सेहत को फायदा पहुंचाने के साथ ही इसका जूस वेट लॉस में भी कारगर साबित होता है। इसमें ब्रोमेलैन होता है, जो पाचन में मदद करता है और सूजन कम करने में मदद करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
नींबू का रस
अपने खट्टे स्वाद के लिए मशहूर नींबू को लोग कई तरह से अपनी डाइट में शामिल करते हैं। यह विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिसकी वजह से इसका जूस पीने से मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिल सकता है और शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद कर सकती है।
ग्रेपफ्रूट जूस
अगर आप अपना बैली फैट कम करना चाहते हैं, तो ग्रेपफ्रूट जूस एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। इस जूस को डाइट में शामिल करने से इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार हो सकता है और फैट बर्न करने में मदद मिल सकता है।
तरबूज का जूस
पानी से भरपूर तरबूज गर्मियों का फल कहलाता है, क्योंकि ये आमतौर पर समर सीजन में मिलता है और गर्मी के प्रभाव से बचाने में मदद करता है। यह हाइड्रेटिंग और लो कैलोरी जूस है, जिसमें अमीनो एसिड आर्जिनिन भरपूर मात्रा में होता है, जो फैट बर्न करने में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें- Weight Loss का ढूंढ़ रहे हैं आसान तरीका, तो हल्दी से बनी कुछ ड्रिंक्स से मिलेगी मदद
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।