Weight Loss का ढूंढ़ रहे हैं आसान तरीका, तो हल्दी से बनी कुछ ड्रिंक्स से मिलेगी मदद
हल्दी का इस्तेमाल काफी समय से औषधी की तरह होता है। इसमें मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण और करक्युमिन पाया जाता है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है ले ...और पढ़ें

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Turmeric Drinks for Weight Loss: हल्दी को एक सुपरफूड के रूप में जाना जाता है, जो हर घर में रोजाना इस्तेमाल होती है। ये आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसमें करक्यूमिन नाम का तत्व पाया जाता है, जो इसे औषधीय गुणों से युक्त बनाता है। करक्यूमिन में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं और वेट लॉस में सहायक होते हैं। ऐसे में हल्दी के साथ कुछ अन्य सामग्रियों को मिलाकर बनाए गए ड्रिंक्स वजन घटाने के लिए बहुत असरदार साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ ड्रिंक्स के बारे में।
वेट लॉस के लिए हल्दी के ड्रिंक्स
- हल्दी और अदरक की चाय- अदरक के साथ हल्दी मिलाकर बनाई गई चाय मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
- हल्दी और नींबू पानी- नींबू में विटामिन-सी होता है, जो बॉडी डिटॉक्स में मददगार होता है। ऐसे में हल्दी के साथ इसे मिलाकर पीना शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को निकालता है और इससे वेट लॉस करने में भी सहायता मिलती है।
यह भी पढ़ें: शरीर की जिद्दी चर्बी पिघलाने के लिए रोज पिएं 5 ड्रिंक्स, अंदर हो जाएगा मोटा पेट
- हल्दी और दालचीनी का पानी- दालचीनी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है, जिससे फैट बर्न करने में आसानी होती है। ऐसे में इसे हल्दी के साथ मिलाकर पीने से वजन घटाने की प्रक्रिया में तेजी आती है।
- हल्दी और नारियल पानी- नारियल पानी लाइट और हाइड्रेटिंग होता है। इसे हल्दी के साथ मिलाकर पीने से शरीर में पानी का संतुलन बना रहता है, जिससे वेट लॉस करने में मदद मिलती है।
- हल्दी और एप्पल साइडर विनेगर- एप्पल साइडर विनेगर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और हल्दी के साथ मिलकर फैट बर्न करने में मदद करती है।
- हल्दी और काली मिर्च का काढ़ा- काली मिर्च करक्यूमिन के अवशोषण को बढ़ाती है, जिससे हल्दी के फायदे शरीर को अधिक मिलते हैं और वेट लॉस करने में मदद मिलती है।
- हल्दी और पुदीने का रस- पुदीना पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और शरीर को ठंडक पहुंचाता है और हल्दी के साथ मिलकर वजन घटाने में सहायक होता है।
- हल्दी और ग्रीन टी- ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं। ऐसे में हल्दी के साथ इसका सेवन वेट लॉस करने में सहायक हो सकता है।
यह भी पढ़ें: रोज के ऐसे काम जिनसे हो जाएगी लटकती तोंद गायब, जिम की भी नहीं पड़ेगी जरूरत!
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।