Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर का खतरा काफी हद तक कम कर देते हैं ये 6 फूड्स, हार्वर्ड के डॉक्टर ने गिनाए इनके नाम

    कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती है। बदलती लाइफस्टाइल और डाइट के कारण इसके मामले भी काफी बढ़ रहे हैं। हालांकि कुछ फूड्स (Cancer Fighting Foods) इसका रिस्क कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इन फूड्स में एंटी-कैंसर गुण होते हैं जो कैंसर सेल्स को बनने से रोकते हैं।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    कैंसर का खतरा कम करने के लिए खाएं ये फूड्स (Picture Courtesy: Canva)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिसका इलाज काफी लंबा और महंगा होता है। साथ ही, इसके कॉम्प्लिकेशन्स भी काफी गंभीर होते हैं। इसलिए लोग इसका नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं। हालांकि, हमारी लाइफस्टाइल और डाइट के कारण लोगों में कैंसर का रिस्क (Cancer Risk) काफी बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खतरे को पूरी तरह टालने की गारंटी तो कोई नहीं ले सकता, लेकिन हां, इसके रिस्क को कम जरूर किया जा सकता है। कुछ फूड्स (Foods to Lower Cancer Risk) में एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं, जिन्हें नियमित रूप से खाने से कैंसर का रिस्क कम हो सकता है। इन फूड्स के बारे में हार्वर्ड के डॉक्टर सौरभ शेट्ठी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है। आइए जानें किन फूड्स से कैंसर का रिस्क कम हो सकता है।

    बेरीज

    बेरीज जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इनमें मौजूद एंथोसायनिन और विटामिन-सी शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो सेल्स को नुकसान पहुंचाकर कैंसर का कारण बन सकते हैं। इलसिए बेरीज को नियमित रूप से खाने से कोलन, ब्रेस्ट और लंग कैंसर के खतरे को कम कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: “Pharaoh's Curse” दे सकता है कैंसर को मात? जानलेवा फंगस से मिली इलाज की नई उम्मीद

    ब्रोकली और फूल गोभी

    ब्रोकली और फूल गोभी क्रूसिफेरस सब्जियां कहलाती हैं, जिनमें सल्फोराफेन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड कैंसर सेल्स के विकास को रोकता है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। इसलिए नियमित रूप से ब्रोकली और फूल गोभी खाने से प्रोस्टेट, ब्रेस्ट और लिवर कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saurabh Sethi (@doctor.sethi)

    लहसुन

    लहसुन में एलिसिन नाम का कंपाउंड पाया जाता है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-कैंसर गुण होते हैं। यह पेट और कोलोरेक्टल कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है। लहसुन को कच्चा या हल्का पकाकर खाने से इसके गुणों का पूरा फायदा मिलता है। ध्यान रखें कि ज्यादा पकाने से लहसुन में मौजूद एलिसिन नष्ट हो जाता है।

    हल्दी

    हल्दी में करक्यूमिन कंपाउंड होता है, जिसमें शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है और ट्यूमर के आकार को कम करने में मदद कर सकता है। हल्दी को काली मिर्च के साथ लेने से इसका असर और बढ़ जाता है, क्योंकि काली मिर्च इसके कंपाउंड्स के अब्जॉर्प्शन को बेहतर बनाती है।

    बादाम

    बादाम में विटामिन-ई और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो कोलोन कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करते हैं। इनमें मौजूद हेल्दी फैट्स शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं।

    अखरोट

    अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो सूजन को कम करते हैं और कैंसर सेल्स के विकास को रोकते हैं। अखरोट को नियमित रूप से खाने से ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: Cancer के खतरे को कम करती हैं ये 3 तरह की ड्र‍िंक्‍स, डॉक्टर ने भी माना पावरफुल