Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Heart Attack से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, जान बचाने के लिए वक्त रहते कर लें पहचान

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:56 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं सीने में दर्द के अलावा हार्ट अटैक के और भी कई लक्षण (Heart Attack Symptoms) होते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इन्हें मामूली परेशानी समझकर इग्नोर कर देते हैं। इसलिए हार्ट अटैक के इन लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है ताकि समय रहते इलाज करवाया जा सके। आइए जानें हार्ट अटैक के कुछ लक्षण।

    Hero Image
    हार्ट अटैक की कैसे करें पहचान? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हार्ट अटैक का नाम सुनते ही सबसे पहली चीज हमारे दिमाग में आती है सीने में दर्द (Heart Attack Common Symptoms)। ऐसा माना जाता है कि अगर हार्ट अटैक आया है, तो सीने में दर्द होगा ही। लेकिन यह सच नहीं है। हार्ट अटैक के कई मामलों में सीने में दर्द नहीं होता, खासकर महिलाओं में। हालांकि, सीने में दर्द इसका एक प्रमुख लक्षण है, लेकिन यह इसकी इकलौती पहचान नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्ट अटैक आने से पहले और भी कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जिनकी वक्त रहते पहचान करके जान बचाई जा सकती है (How to Identify Heart Attack)। आइए जानें हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देने वाले 5 लक्षण।

    कोहनी या हाथ में दर्द

    हार्ट अटैक से पहले कई लोगों को बाएं हाथ, कोहनी या कंधे में दर्द महसूस होता है। यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता है और कभी-कभी दाएं हाथ या दोनों हाथों में भी हो सकता है। यह दर्द दिल तक ब्लड पहुंचाने वाली आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण होता है। अगर बिना किसी चोट या मांसपेशियों में खिंचाव जैसा दर्द हो, तो इसे इग्नोर न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: हार्ट कमजोर होने पर शरीर देता है ये 7 चेतावनी, आप भी तो नहीं कर रहे इन्हें अनदेखा करने की गलती

    जबड़े में दर्द

    जबड़े में दर्द, खासकर निचले जबड़े में, हार्ट अटैक का एक सामान्य लक्षण है। यह दर्द गर्दन और कंधों तक भी फैल सकता है। कई बार लोग इसे दांत दर्द या मसूड़ों की समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर यह दर्द लगातार बना रहे और साथ में सीने में भारीपन महसूस हो, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए।

    बिना किसी कारण कोल्ड स्वेट्स

    अचानक पसीना आना, खासकर ठंडा पसीना, हार्ट अटैक की एक चेतावनी संकेत हो सकती है। अगर बिना किसी शारीरिक मेहनत या गर्मी के आपको पसीना आए और साथ में चक्कर या सांस लेने में तकलीफ हो, तो यह दिल से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसी कंडीशन में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी

    अगर बिना किसी मेहनत के आपको बहुत ज्यादा थकान या कमजोरी महसूस हो रही है, तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। दिल को भरपूर ब्लड न मिलने के कारण शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है। अगर आपको सामान्य काम करने में भी सांस फूलने लगे या बहुत थकान हो, तो इसे नजरअंदाज न करें।

    सांस फूलना

    सांस लेने में तकलीफ या सांस फूलना भी हार्ट अटैक का एक अहम लक्षण है। जब दिल तक जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता, तो सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। अगर आराम करते समय भी सांस फूल रही है या सीने में जकड़न महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें: दिल की बीमारियों से बचाने में काफी असरदार हैं ये 5 एक्सरसाइज, रोज करने से हार्ट अटैक का खतरा होगा कम