Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में दिखने वाले 5 संकेत, जो बताते हैं जरूरत से ज्यादा प्रोटीन ले रहे हैं आप

    प्रोटीन शरीर के लिए जरूरी होता है। इसलिए लोग मानते हैं कि वे जितना प्रोटीन लेंगे, उतना ही अच्छा है। लेकिन ऐसा नहीं होता। प्रोटीन की जरूरत भी हर व्यक्ति को एक सीमित मात्रा में होती है। उससे ज्यादा प्रोटीन लेने पर परेशानियां हो सकती हैं। आइए जानें कुछ लक्षण (Signs of Too Much Protein), जो बताते हैं कि जरूरत से ज्यादा प्रोटीन ले रहे हैं आप। 

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:24 PM (IST)
    Hero Image

    ज्यादा प्रोटीन भी पहुंचा सकता है नुकसान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्रोटीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, जो मांसपेशियों की मरम्मत, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और एनर्जी के लिए काफी जरूरी है। इसलिए लोगों को लगता है कि हम जितना ज्यादा प्रोटीन लेंगे, उतना ही बेहतर होगा। इस वजह से अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर ज्यादा से ज्यादा फूड्स को शामिल करें। जिम जाने वाले लोग तो कई लोग मसल्स बिल्डिंग के लिए प्रोटीन पाउडर भी लेते हैं। लेकिन असल में, ज्यादा प्रोटीन लेना हानिकारक भी हो सकता है (Harms of too much protein)। अगर आपको खुद में नीचे दिए गए संकेत (Signs of Over Consuming Protein) दिखाई देते हैं, तो हो सकता है कि आप जरूरत से ज्यादा प्रोटीन ले रहे हों।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पाचन संबंधी समस्याएं (कब्ज या डायरिया)  

    प्रोटीन से भरपूर फूड्स, खासकर जब कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की मात्रा कम हो, तो पाचन तंत्र पर दबाव डाल सकते हैं। ज्यादा प्रोटीन लेने से कब्ज की समस्या हो सकती है, क्योंकि शरीर को भरपूर फाइबर नहीं मिल पाता। वहीं, कुछ लोगों को डायरिया भी हो सकता है, खासकर अगर वे डेयरी या प्रोटीन सप्लीमेंट्स ज्यादा मात्रा में लेते हैं।  

     

    वजन बढ़ना  

    बहुत से लोग प्रोटीन को वजन घटाने से जोड़कर देखते हैं, लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा प्रोटीन लेते हैं, तो इससे वजन बढ़ भी सकता है। एक्स्ट्रा प्रोटीन कैलोरी के रूप में जमा हो जाता है और फैट में बदल सकता है। खासकर, अगर आप प्रोटीन शेक या सप्लीमेंट्स ज्यादा लेते हैं, तो अनजाने में कैलोरी इनटेक भी बढ़ सकता है। 


    यह भी पढ़ें: Protein की कमी होने पर शरीर चुपके से देता है 5 संकेत, अनदेखा करने की भूल पड़ जाएगी भारी

    किडनी पर दबाव  

    प्रोटीन को पचाने और वेस्ट प्रोडक्ट्स को बाहर निकालने का काम किडनी करती है। ज्यादा प्रोटीन लेने से किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे लंबे समय में किडनी की समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपको पहले से ही किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है, तो प्रोटीन की सीमित मात्रा रखना और भी जरूरी हो जाता है।  

     

    डिहाइड्रेशन (पानी की कमी)  

    जब शरीर प्रोटीन को तोड़ता है, तो नाइट्रोजन वाले वेस्ट प्रोडक्ट्स बनते हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है। इस वजह से ज्यादा प्रोटीन लेने वाले लोगों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। अगर आपको बार-बार प्यास लगती है या यूरिन का रंग गहरा है, तो यह ज्यादा प्रोटीन की वजह से हो सकता है।  

     

    सांसों में बदबू  

    जब शरीर ज्यादा प्रोटीन लेता है और कार्बोहाइड्रेट कम, तो मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया बदल जाती है। इस कंडिशन में शरीर कीटोसिस मोड में चला जाता है, जिसमें कीटोन बॉडीज बनती हैं। ये कीटोन्स सांसों से एक तेज गंध छोड़ते हैं, जिसे अक्सर "कीटो ब्रेथ" कहा जाता है। अगर आपकी सांसों से अजीब गंध आ रही है, तो हो सकता है कि आपका प्रोटीन इनटेक ज्यादा हो।


    यह भी पढ़ें: Protein Powder को दूध के साथ लेना बेहतर है या पानी के साथ? जानें कौन-सा तरीका है ज्यादा फायदेमंद


    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।