Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीठे से परहेज और समय पर दवा लेने के बावजूद बढ़ी रहती है शुगर? तो इसके पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    कई लोगों के साथ यह समस्या रहती है कि उन्होंने मीठा खाना छोड़ दिया है लेकिन फिर भी शुगर कंट्रोल नहीं हो रही। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर लोगों में यह गलतफहमी रहती है कि सिर्फ मीठे से परहेज करके डायबिटीज (Diabetes) को कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। आइए जानें ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के और क्या कारण हो सकते हैं।

    Hero Image
    शुगर लेवल कम करने के लिए मीठा खाना छोड़ना नहीं है काफी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर लोगों को लगता है कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ना (High Blood Sugar) सिर्फ मिठाई, चॉकलेट या स्वीट ड्रिंक्स से होता है। इसलिए जब कोई व्यक्ति मीठा खाना छोड़ देता है और फिर भी उसका शुगर लेवल हाई रहता है, तो यह हैरानी और चिंता का कारण बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यह समझना जरूरी है कि डायबिटीज कंट्रोल न होने के पीछे और भी कई कारण जिम्मेदार हैं। सिर्फ मीठा छोड़ने से या समय से दवाएं लेना शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए काफी नहीं है। इनके अलावा और भी कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। आइए जानें और किन वजहों (Reasons of Uncontrolled Diabetes) से ब्लड शुगर लेवल हाई हो सकता है।

    ज्यादा कार्बोहाइड्रेट्स वाला खाना

    मीठा न खाने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपके शरीर में शुगर की मात्रा नहीं बढ़ेगी। कार्बोहाइड्रेट शरीर में जाकर ग्लूकोज में बदल जाते हैं। ऐसे में अगर आप मीठा छोड़कर भी रोटी, चावल, आलू, पास्ता, ब्रेड, नूडल्स या प्रोसेस्ड स्नैक्स जैसी चीजें ज्यादा मात्रा में खाते हैं, तो यह आपके ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकते हैं। इसलिए कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा पर कंट्रोल करना जरूरी है।

    हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला खाना

    कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो बिना मीठे होने के भी ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाते हैं। इन्हें हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड कहा जाता है। उदाहरण के लिए, सफेद ब्रेड, व्हाइट राइस, आलू, तरबूज और कॉर्नफ्लेक्स जैसे फूड्स तेजी से पचते हैं और शरीर में शुगर की मात्रा एकदम से बढ़ा देते हैं। वहीं, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, साबुत अनाज और नट्स जैसे लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड्स धीरे-धीरे पचते हैं और शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं।

    फिजिकल एक्टिविटी कम करना

    फिजिकल एक्टिविटी की कमी इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ा देती है। इंसुलिन सेल्स को ब्लड शुगर को एनर्जी में बदलने के लिए जरूरी है। जब आप शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं होते, तो आपकी मांसपेशियों को एनर्जी की जरूरत कम होती है और इंसुलिन सेंसिटिविटी कम हो जाती हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि शुगर सेल्स में प्रवेश नहीं कर पाता और खून में ही जमा रह जाती है, जिससे शुगर लेवल हाई हो जाता है

    ज्यादा स्ट्रेस लेना

    तनाव और ब्लड शुगर का गहरा संबंध है। जब आप तनाव में होते हैं, तो आपका शरीर 'कोर्टिसोल' और 'एड्रेनालाईन' जैसे हार्मोन रिलीज करता है। ये हार्मोन शरीर को "फाइट ऑर फ्लाइट" मोड में ले आते हैं, जिसके कारण लिवर में जमा ग्लूकोज खून में रिलीज होता है, ताकि तुरंत एनर्जी मिल सके। अगर यह तनाव लंबे समय तक बना रहता है, तो ब्लड शुगर का स्तर लगातार हाई रहने लगता है।

    नींद पूरी न करना

    इनसोम्निया या नींद पूरी न होना भी ब्लड शुगर बढ़ने का एक अहम कारण है। पूरी नींद न लेने से शरीर की सार्केडियन रिदम गड़बड़ा जाता है, जिससे कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी कम हो जाती है। कम सोने से भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन 'घ्रेलिन' और 'लेप्टिन' का संतुलन भी बिगड़ जाता है, जिसके कारण अक्सर हाई-कार्ब और मीठा खाने की क्रेविंग होती है

    यह भी पढ़ें- शुगर और मोटापे का घरेलू इलाज है मेथी का पानी, रोज खाली पेट पीने से शरीर की कई दिक्कतें होंगी दूर

    यह भी पढ़ें- डायबिटीज से बचना है तो रोज खाएं इनमें से कोई एक सब्जी, एक्सपर्ट ने कहा- 'ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल'

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।