Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबे पांव शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं 5 Healthy Habits, फिटनेस के चक्कर में बिना सोचे फॉलो कर रहे लोग

    आज के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में बीमारियों से बचने के लिए फिटनेस पर कई लोग ध्यान देने लगे हैं लेकिन आपको अंदाजा भी नहीं है कि कुछ हेल्दी आदतें (Healthy Habits) भी आपकी सेहत को दबे पांव बर्बाद कर रही हैं! जी हां यहां हम कुछ ऐसी ही 5 हेल्दी हैबिट्स के साइड इफेक्ट्स (Healthy Habits Side Effects) आपको बताने जा रहे हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 07 Jan 2025 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    Healthy Habits के भी हो सकते हैं कुछ नुकसान, जानें कैसे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Habits Side Effects: हम बचपन से सुनते आए हैं कि कुछ आदतें हमारे लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। ये न सिर्फ हमें हेल्दी रखती हैं बल्कि शरीर को भी कई बीमारियों से बचाती हैं।

    कई लोग इन आदतों को अपने रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार अच्छी मानी जाने वाली ये आदतें हमारी सेहत के लिए खतरा भी बन जाती हैं? आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ हैबिट्स (Fitness Mistakes) के बारे में जो हम फिटनेस के चक्कर में बिना सोचे फॉलो कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) ज्यादा पानी पीना

    पानी हमारे शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें जितना हो सके उतना पानी पीना चाहिए। बता दें, ज्यादा पानी पीने से शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है और किडनी पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है। इससे हाइपोनैट्रेमिया नामक स्थिति हो सकती है जिसमें शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है।

    2) बिना वार्म-अप एक्सरसाइज करना

    एक्सरसाइज करने से पहले वार्म-अप करना बहुत जरूरी है। वार्म-अप से मांसपेशियां और जोड़ों को गर्म किया जाता है जिससे चोट लगने का खतरा कम हो जाता है। बिना वार्म-अप के एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों में खिंचाव या मरोड़ आ सकता है।

    यह भी पढ़ें- थकान बजा सकता है आपके दिमाग की बैंड, ऑफिस में ब्रेन रिचार्ज करने के लिए अपनाएं 9 टिप्स

    3) बहुत ज्यादा प्रोटीन लेना

    प्रोटीन शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें बहुत ज्यादा प्रोटीन लेना चाहिए। अधिक प्रोटीन लेने से किडनी पर दबाव पड़ सकता है और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

    4) बिना डॉक्टर की सलाह के सप्लीमेंट्स लेना

    कई लोग बिना डॉक्टर की सलाह के विभिन्न तरह के सप्लीमेंट्स लेते हैं, लेकिन सभी सप्लीमेंट्स सुरक्षित नहीं होते हैं और कुछ सप्लीमेंट्स अन्य दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकते हैं। इसलिए किसी भी सप्लीमेंट को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

    5) हर समय डाइट पर रहना

    हमेशा डाइट पर रहना भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। लगातार कम कैलोरी खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं जिससे थकान, कमजोरी और मूड स्विंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- नहीं भाता दूध का स्वाद? तो पिएं Calcium से भरपूर ये 5 ड्रिंक्स, हड्डियों में भर जाएगी फौलाद सी ताकत

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।