Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हड्डियों की कमजोरी दूर करने के लिए खाना शुरू कर दें ये 5 फूड्स, कभी नहीं सताएगा जोड़ों का दर्द

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:56 PM (IST)

    उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों का कमजोर होना सामान्य बात है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से आजकल कम उम्र में ही हड्डियां कमजोर होने लगी हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स (Foods for Strong Bones) को शामिल करें जो आपकी हड्डियों को मजबूती दें।

    Hero Image
    हड्डियों की मजबूती के लिए क्या खाना चाहिए? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खान-पान की वजह से हड्डियों की कमजोरी और जोड़ों का दर्द एक आम समस्या बन गया है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ हड्डियों की डेंसिटी (Bone Health) भी कम होने लगती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस और आर्थराइटिस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अगर आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजों (Foods for Strong Bones) को शामिल कर लें, तो हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है और जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 फूड्स के बारे में जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

    दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स

    दूध, दही, पनीर और छाछ जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स कैल्शियम के सबसे अच्छे सोर्स हैं। कैल्शियम हड्डियों को बनाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। अगर आपको लैक्टोज इनटॉलरेंस की समस्या है, तो आप सोया मिल्क या बादाम मिल्क पी सकते हैं। इनमें भी कैल्शियम होता है।

    यह भी पढ़ें- हड्डियां कमजोर कर सकती है प्रेग्नेंसी में कैल्शियम की कमी, हर महिला को पता होना चाहिए ये जरूरी बात

    हरी पत्तेदार सब्जियां

    पालक, ब्रोकली, मेथी, सरसों का साग और केल जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन-के भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व हड्डियों की डेंसिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। ब्रोकली में विटामिन-सी भी होता है, जो कोलेजन बनाने में मददगार है और जोड़ों की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है।

    मछली

    सालमन, टूना, मैकेरल और सार्डिन जैसी मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन-डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। विटामिन-डी शरीर में कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन के लिए बेहद जरूरी है, जबकि ओमेगा-3 जोड़ों की सूजन को कम करता है। अगर आप वेजिटेरियन हैं, तो अलसी के बीज, चिया सीड्स और अखरोट खा कर सकते हैं, जो ओमेगा-3 के अच्छे सोर्स हैं।

    बादाम और अखरोट

    बादाम और अखरोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। बादाम में प्रोटीन और विटामिन-ई भी होता है, जो हड्डियों के टिश्यूज की मरम्मत करने में मदद करता है। रोजाना एक मुट्ठी बादाम या अखरोट खाने से हड्डियों की कमजोरी दूर होती है।

    तिल और अलसी के बीज

    तिल के बीज कैल्शियम का एक बेहतरीन सोर्स हैं। वहीं, अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करते हैं। आप इन सीड्स को सलाद, स्मूदी या दही में मिलाकर खा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्यों कमजोर होने लगी हैं बच्चों की हड्डियां? सफदरजंग के डॉक्टर ने बताई वजह और बचाव के तरीके

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।