Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Appendicitis and home remedies:अपेंडिक्स के पेन से परेशान हैं तो इन 5 चीज़ों से करें दर्द का उपचार

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 04:36 PM (IST)

    Appendicitis and home remedies अपेंडिक्स हमारे पेट में आंत के बीच में पाई जाने वाली 3.5 इंच लंबी एक ट्यूब है। अपेंडिक्स में जब इंफेक्शन होता है तो उसमें सूजन आ जाती है और वो जलन देने लगती है। इसमें जैसे-जैसे सूजन बढ़ती है वैसे-वैसे दर्द भी बढ़ता जाता है।

    Hero Image
    अगर आप भी अपेंडिक्स के दर्द से परेशान रहते हैं तो रोज सेब के सिरके का सेवन करें।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Appendicitis and home remedies: हमारा बिगड़ता लाइफस्टाइल और खानपान ऐसी बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है जो बेहद कम लोगों को अपनी गिरफ्त में लेती थी। ऐसी ही एक बीमारी है अपेंडिक्स। अपेंडिक्स हमारे पेट में आंत के बीच में पाई जाने वाली 3.5 इंच लंबी एक ट्यूब है। यह ट्यूब पेट के एकदम निचले हिस्से में होती है। अपेंडिक्स में जब इंफेक्शन होता है तो उसमें सूजन आ जाती है और वो जलन देने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपेंडिक्स में जैसे-जैसे सूजन बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे दर्द भी बढ़ता जाता है। कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि अपेंडिक्ट फट तक जाता है, जिससे तुरंत सर्जरी करने की जरूरत होती है। अपेंडिक्स की इस परेशानी से कम ही लोग जूझते हैं लेकिन जिन्हें यह परेशानी होती है वो चेन से जी नहीं पाते हैं। आप भी इस तरह के दर्द से जूझ रहे हैं तो हम आपको इस दर्द से राहत पाने के लिए कुछ असरदार नुस्खें बता रहे हैं जो दर्द को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं अपेंडिक्स का घरेलु इलाज।

    अरंडी के तेल से करें मसाज:

    अरंडी के तेल में रिसिनोलिक एसिड होता है जो दर्द और सूजन को कम करने में बेहद असरदार है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक मुलायम कपड़ा लें और उसे दो चम्‍मच अरंडी के तेल में डुबोकर कुछ समय के लिए दर्द वाली जगह पर लगाएं। दिन में दो बार इसका सेवन करने से दर्द से राहत मिलेगी।

    सेब के सिरके का करें सेवन:

    अगर आप भी अपेंडिक्स के दर्द से परेशान रहते हैं तो इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए रोज सेब के सिरके का सेवन करें। सेब का सिरका सूजन रोधी होता है। एक गिलास गर्म पानी में सेब का सिरका डालकर उसे धीरे-धीरे पीएं।

    छाछ का करें सेवन:

    छाछ पाचन में सुधार कर किसी भी तरह के संक्रमण से लड़ने के लिए प्रोबायेटिक बनाती है। दर्द से छुटकारा पाने के लिए दिन में एक बार एक लीटर छाछ जरूर पिएं। आप छाछ का सेवन जीरा, अदरक और पुदीना मिलाकर कर सकते हैं।

    बेकिंग सोड़ा:

    बेकिंग सोडा में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण मौजूद होते हैं जो पाचन तंत्र को ठीक रखते हैं साथ ही अपेंडिक्सके दर्द को कम करते है। जब भी आप दर्द महसूस करें तो ए‍क गिलास पानी में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसका सेवन करें।

    लहसुन देगा दर्द से निजात:

    लहसुन में मौजूद सूजन-रोधी गुण दर्द को कम कर सकते हैं, जबकि माइक्रोबियल-रोधी तत्‍व हानिकारक बैक्टीरियां, फंगस, वायरस और परजीवियों को मारते है। लहसुन की एक-दो कलियां लेकर उसे कूट लें और पानी के साथ उसका सेवन करें। आपको दर्द से निजात मिलेगी। 

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।