Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उठते ही खाली पेट पी लें किशमिश का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे और भी 5 फायदे

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:58 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीना आपके लिए कितना फायदेमंद (Raisin Water Benefits) हो सकता है? दरअसल किशमिश कई विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती है। खाली पेट इसका पानी पीने से शरीर को पोषण मिलता है और कई बीमारियां दूर रहती हैं। आइए जानें इसके फायदे।

    Hero Image
    किशमिश का पानी पीने से दूर होंगी कई परेशानियां (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किशमिश एक बेहद ही पौष्टिक ड्राई फ्रूट, जिसमें कई जरूरी विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। इसलिए सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Raisin Water Health Benefits) साबित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, किशमिश का पानी आपकी सेहत के लिए टॉनिक का काम कर सकता है, जिसे नियमित रूप से पीने से सेहत से जुड़ी कई परेशानियों से बचाव करने में मदद मिल सकती है। आइए जानें सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने से सेहत को क्या फायदे (Raisin Water Benefits in Morning) मिल सकते हैं।

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाना

    किशमिश का पानी फाइबर से भरपूर होता है और इसमें नेचुरल लैक्सेटिव गुण भी पाए जाते हैं। रोजाना सुबह इसे पीने से कब्ज की समस्या दूर होती है और आंतों की सफाई अच्छे से होती है। यह पेट में गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को दूर करके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम भी करता है।

    एनर्जी का नेचुरल सोर्स

    किशमिश में फ्रुक्टोज और ग्लूकोज भरपूर मात्रा में होती है। सुबह खाली पेट इसका पानी पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है और शरीर की थकान दूर होती है। यह बिना कैफीन के एनर्जी बूस्टर का काम करता है, जिससे दिन की शुरुआत तरोताजा महसूस करते हुए की जा सकती है।

    ब्लड प्यूरिफाई 

    किशमिश आयरन और कॉपर जैसे मिनरल्स का एक अच्छा सोर्स है। रोजाना किशमिश का पानी पीने से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और एनीमिया जैसी समस्या से निपटने में मदद मिलती है। यह ब्लड को प्यूरिफाई करने का काम भी करता है, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

    हड्डियों को मजबूती देना

    किशमिश में कैल्शियम के साथ-साथ बोरॉन भी पाया जाता है। बोरॉन, कैल्शियम को अब्जॉर्ब करने और हड्डियों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है। नियमित रूप से किशमिश के पानी का पीने से ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की बीमारी के खतरे को कम करता है और जोड़ों के दर्द में भी आराम दिलाता है।

    इम्युनिटी बूस्टर

    किशमिश में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यह शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इसके नियमित रूप से पीने से सर्दी-जुकाम जैसे मामूली इन्फेक्शन का खतरा कम होता है। यह शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़कर सेल डैमेज से भी बचाता है।

    वजन कम करने में मददगार

    किशमिश का पानी वजन कम करने में भी मददगार है। इसमें मौजूद नेचुरल शुगर शरीर को मीठा खाने की क्रेविंग को कम करती है। साथ ही, यह फाइबर से भरपूर होने के कारण पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे अनहेल्दी स्नैकिंग से बचाव होता है और कैलोरी इनटेक कम होती है।

    कैसे तैयार करें किशमिश का पानी?

    इसे बनाना बेहद आसान है। रात को सोने से पहले एक मुट्ठी (लगभग 15-20) किशमिश को अच्छी तरह धोकर एक गिलास साफ पानी में भिगो दें। सुबह उठकर इस पानी को खाली पेट पी लें। भीगी हुई किशमिश को भी चबा-चबा कर खा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- अखरोट से लेकर किशमिश तक, लिवर के लिए वरदान हैं ये 5 तरह के ड्राई फ्रूट्स, जरूर करें डाइट में शाम‍िल

    यह भी पढ़ें- बेहतर थायरॉइड फंक्शन के लिए इस तरीके से खाएं किशमिश, दिनभर बने रहेंगे एनर्जेटिक

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।