Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर थायरॉइड फंक्शन के लिए इस तरीके से खाएं किशमिश, दिनभर बने रहेंगे एनर्जेटिक

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:32 AM (IST)

    अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं दिनभर थकान बनी रहती है या अकारण ही वजन बढ़ने या घटने लगा है तो हो सकता है आपका थायरॉइड ग्लैंड ठीक से काम न कर रहा है (Thyroid Dysfunction)। इसके लिए डॉक्टर से मिलना जरूरी है। इसके साथ ही कुछ फूड्स भी थायरॉइड के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन्हीं में किशमिश भी शामिल है।

    Hero Image
    थायरॉइड के मरीजों के लिए फायदेमंद है किशमिश (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। थायरॉइड ग्लैंड हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोस करने में अहम भूमिका निभाता है। जब थायरॉइड ठीक से काम नहीं करता, तो वजन बढ़ना, थकान, बाल झड़ना और मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं (Thyroid Disorder Symptoms) होनी शुरू हो जाती हैं। इसलिए थायरॉइड फंक्शन को सुधारने के लिए डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर फूड आइटम्स को शामिल करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हीं में से एक है किशमिश (Raisins for Thyroid), जो न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि थायरॉइड हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। आइए जानें थायरॉइड ग्लैंड को बेहतर बनाने के लिए कैसे खानी चाहिए किशमिश, ताकि थायरॉइड ग्लैंड बेहतर तरीके से फंक्शन कर सके।

    थायरॉइड के लिए कैसे फायदेमंद है किशमिश?

    किशमिश में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो थायरॉइड फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जैसे-

    • सेलेनियम- थायरॉइड हार्मोन के प्रोडक्शन के लिए सेलेनियम बेहद जरूरी है। किशमिश में मौजूद यह मिनरल थायरॉइड ग्लैंड को हेल्दी रखता है।
    • आयरन- आयरन की कमी से थायरॉइड डिसफंक्शन हो सकता है। किशमिश आयरन का एक अच्छा सोर्स है।
    • विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स- किशमिश में विटामिन-ए, विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो थायरॉइड ग्लैंड को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं।
    • फाइबर- यह पाचन को दुरुस्त रखता है, जो थायरॉइड के मरीजों के लिए काफी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- थायरॉइड मैनेज करने के लिए पिएं डॉक्टर के बताए 5 ड्रिंक्स, रोज पीने से मेटाबॉलिज्म भी होगा तेज

    थायरॉइड के लिए किशमिश खाने का सही तरीका

    रातभर भिगोकर खाएं

    • रात में 8-10 किशमिश को पानी में भिगोकर रख दें।
    • सुबह खाली पेट इसे पानी के साथ खाएं।
    • यह तरीका शरीर में पोषक तत्वों का अब्जॉर्प्शन को बढ़ाता है और थायरॉइड फंक्शन को सुधारता है।

    अखरोट और किशमिश का मिक्सचर

    • 2 अखरोट और 5-6 किशमिश को एक साथ खाएं।
    • अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो थायरॉइड हार्मोन को बैलेंस करने में मदद करता है।

    दूध के साथ किशमिश

    • एक गिलास गर्म दूध में 5-6 किशमिश मिलाकर पिएं।
    • यह कॉम्बिनेशन कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है, जो थायरॉइड के लिए फायदेमंद है।

    ओट्स या दलिया में मिलाकर

    • नाश्ते में ओट्स या दलिया में किशमिश मिलाकर खाएं।
    • इससे फाइबर और एनर्जी मिलती है, जो थायरॉइड के मरीजों के लिए अच्छी है।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • ज्यादा मात्रा में किशमिश न खाएं, क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है।
    • डायबिटीज के मरीज डॉक्टर की सलाह के बाद ही किशमिश खानी चाहिए।
    • अगर थायरॉइड की गंभीर समस्या है, तो केवल किशमिश पर निर्भर न रहें, डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें- Thyroid होने पर शरीर के 5 ह‍िस्‍सों में होता है दर्द, समय रहते कर लें पहचान; इलाज में म‍िलेगी मदद

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner