Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hari Moong Benefits: इन अद्भुत गुणों से भरपूर है हरी मूंग, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे ढेरों फायदे

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 11:50 AM (IST)

    Hari Moong Benefits भारतीय रसोई में अनेकों तरह के दाल मौजूद होते हैं जिनके न केवल स्वाद अलग होते हैं बल्कि इन सबके अपने-अपने फायदे भी हैं। इन्हीं में से एक है हरी मूंग की दाल जिसके बारे में आपने फिटनेस फ्रीक लोगों से खूब सुना होगा। हम इस आर्टिकल में इसी पर चर्चा करेंगे कि हरी मूंग दाल को डाइट में शामिल करने से क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

    Hero Image
    हरी मूंग दाल खाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hari Moong Benefits: भारतीय घरों में आमतौर पर अलग-अलग तरह की दालें मिल ही जाती हैं। दाल भारतीय थाली का मुख्य व्यंजन होती हैं, जो अलग-अलग राज्य में अलग-अलग स्वाद के साथ मिल जाती हैं। आज, हम उन्हीं में से एक पर विशेष रूप से चर्चा करने जा रहे हैं और वह है हरी मूंग की दाल। मूंग की दाल को पेट के लिए काफी अच्छा मान जाता है। इसके अलावा हरी मूंग को क्लासिक दाल, स्वादिष्ट स्नैक्स, पौष्टिक सलाद के अलावा और भी अन्य तरीकों से खा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि सेहत के लिए हरी मूंग किस तरह से फायदेमंग है। आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर और फाइबर से भरपूर हरी मूंग के फायदों के बारे में जानने के बाद आप भी इससे परहेज नहीं कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरी मूंग खाने से क्या होता है?

    1. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

    हरी मूंग में फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक कंपाउंड जैसे कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। ये एंटीऑक्सिडेंट सेल्स को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं, सूजन को कम करते हैं और पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।

    2. ब्लड शुगर रेगुलेट करे

    हरी मूंग में ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, जिससे यह मधुमेह वाले व्यक्तियों के लिए फायदेमंद होती है। ब्लड शुगर लेवल को स्टेबल बनाए रखने की इच्छा रखने वालों के लिए हरी मूंग एक बेहतरीन फूड ऑप्शन है। हरी मूंग में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट्स धीरे-धीरे पचते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल अचानक नहीं बढ़ता।

    3. हेल्दी वजन बनाए रखने में मदद करता है

    हरी मूंग में फैट और कैलोरी कम होती है और फाइबर और प्रोटीन अधिक। यह कॉम्बिनेशन भूख को नियंत्रित करने में करता है। इससे अनहेल्दी खाने की क्रेविंग नहीं होती और आप ज्यादा कैलोरी का सेवन नहीं करते, जिससे अनहेल्दी वेट गेन में भी राहत मिलती है।

    4. दिल के लिए फायदेमंद

    हरी मूंग में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके, हृदय रोग के खतरे को कम करके और स्वस्थ रक्तचाप के स्तर को बनाए रखकर हृदय स्वास्थ्य में योगदान करते हैं।

    5. हाई प्रोटीन

    हरी मूंग प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोथ है, जो प्लांट-बेस्ड है और शाकाहारी भी इसे आसानी से खा सकते हैं। प्रोटीन टिशू के विकास और मरम्मत के साथ-साथ शरीर में एंजाइम और हार्मोन के उत्पादन के लिए भी आवश्यक है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik