Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Chocolate Day पर पार्टनर के ल‍िए बनाएं 4 चॉकलेट Dessert, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास

    World Chocolate Day 2025 हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस दिन को यादगार बनाना चाहती हैं तो घर पर ही कुछ मीठा बनाएं। ये खास डेजर्ट आपके प्यार को और भी गहरा कर देंगे।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    World Chocolate Day पर ट्राई करें ये रेस‍िपीज (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हर साल 7 जुलाई को World Chocolate Day मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में चॉकलेट डे का जबरदस्‍त सेल‍िब्रेशन देखने को म‍िलता है। ये दिन खासकर उन लोगों के लिए और भी खास बन जाता है जो रिश्तों में मिठास घोलना जानते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस दिन को खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो क्यों न इस बार उनके लिए कुछ मीठा और खास घर पर ही बनाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍यादातर लोग बाजार से चॉकलेट खरीदकर लाते हैं और उन्‍हें ही खाना पसंद करते हैं। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि घर पर बनाई हुई चीजों में प्‍यार और अपनेपन का एहसास होता है। ऐसे में अगर आप खुद से बना कोई स्पेशल चॉकलेट Dessert अपने पार्टनर को सर्व करेंगी तो उसकी मिठास और इमोशनल वैल्यू दोनों ही दोगुनी हो जाएगी। ये एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने प्यार का इजहार भी कर सकती हैं। तो इस World Chocolate Day पर अपने रिश्ते में थोड़ी सी और मिठास घोल दीज‍िए।

    आज का हमारा लेख भी इसी वि‍षय पर है। हम आपको कुछ खास चॉकलेट Dessert के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िन्‍हें आप इस खास मौके पर बना सकती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    चॉकलेट ब्राउनी

    चॉकलेट ब्राउनी एक स्‍पेशल Dessert होती है। अगर आप World Chocolate Day को यादगार बनाना चाहती हैं तो अपने पार्टनर के ल‍िए Chocolate Brownie बना सकती हैं। इसे बनाना कोई मुश्किल काम भी नहीं है। इसे मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और शुगर से बनाया जाता है।

    चॉकलेट प‍िज्‍जा

    अगर आपके पार्टनर को मीठा खाना बहुत पसंद है, तो चॉकलेट पिज्जा एक बेहतरीन ऑप्‍शन हाे सकता है। चॉकलेट सॉस, स्ट्रॉबेरी और ड्राई फ्रूट्स की टॉपिंग से तैयार ये पिज्जा आपके बेटर हाफ को बेहद पसंद आएगा। वो आपकी तारीफ करते भी नहीं थकेंगे।

    यह भी पढ़ें: नाश्‍ते में बनाएं प्रोटीन से भरपूर छोले-पनीर का पराठा, ज‍िम करने वालों के ल‍िए हैं बेस्‍ट ऑप्‍शन

    चॉकलेट ट्रफल्स

    आप चाहें तो इस खास मौके पर अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट ट्रफल्स भी बना सकती हैं। इसे डार्क चॉकलेट और फ्रेश क्रीम म‍िलाकर बनाया जाता है। इसे छोटे-छोटे बॉल्स में रोल करके कोको पाउडर से कोट करके सर्व करना हाेता है। यकीन मान‍िए ये डेजर्ट आपके पार्टनर को बहुत पसंद आने वाला है।

    चॉकलेट पुडि‍ंग

    चॉकलेट पुडिंग रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट होता है। क्रीम, आइसक्रीम या फिर हॉट चॉकलेट सॉस के साथ इसे सर्व करें। ये आपके द‍िन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आपको बता दें क‍ि ये झटपट तैयार भी हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: मानसून में कुछ चटपटा खाने का कर रहा है मन, तो फटाफट बनाएं Achari Chana Pulao; नोट करें रेस‍िपी