Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना फ्रिज में रखे क्यों फट जाता है कच्चा दूध, जबकि उबालने पर नहीं होता आसानी से खराब? जानें वजह

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 12:41 PM (IST)

    दूध हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा है लेकिन आपने अक्सर देखा होगा कि अगर कच्चे दूध को फ्रिज में न रखा जाए तो वह जल्दी फट जाता है। वहीं जब दूध को उबाल लिया जाता है तो यह ज्यादा समय तक खराब नहीं होता। आखिर ऐसा क्यों होता है (Why Raw Milk Spoils Faster)? आइए इस दिलचस्प वैज्ञानिक कारण को आसान भाषा में इस आर्टिकल में समझते हैं।

    Hero Image
    Why Raw Milk Spoils Faster: उबालने पर क्यों ज्यादा समय तक फ्रेश बना रहता है दूध? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Why Raw Milk Spoils Faster: क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने दूध बाहर रखा और कुछ ही घंटों में वह फट गया, लेकिन जब वही दूध उबाल लिया जाए, तो वह लंबे समय तक खराब नहीं होता! आखिर ऐसा क्यों होता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी इस रहस्य को समझना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि दूध को लंबे समय तक सुरक्षित कैसे रखा जाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इसमें हम वैज्ञानिक कारणों के साथ-साथ दूध को सही तरीके से स्टोर करने के तरीके भी आपको बताएंगे। तो चलिए, इस दिलचस्प विषय (Milk Preservation Tips) को विस्तार से समझ लीजिए।

    क्यों जल्दी फटता है कच्चा दूध?

    दूध में नेचुरली कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जिनमें कुछ अच्छे होते हैं और कुछ खराब। जब दूध को कमरे के तापमान पर रखा जाता है, तो इसमें मौजूद बैक्टीरिया तेजी से बढ़ने लगते हैं और लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) बनाते हैं।

    लैक्टिक एसिड क्या करता है?

    यह एसिड दूध में मौजूद केसिन (Casein) नामक प्रोटीन को जमाने का काम करता है। जब केसिन टूटने लगता है, तो दूध फट जाता है।

    गर्मियों में यह प्रक्रिया और भी तेजी से होती है, क्योंकि बैक्टीरिया को गर्म तापमान में बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलती हैं। यही वजह है कि बिना फ्रिज में रखे दूध कुछ ही घंटों में खराब हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- मौसम बदलने के साथ बढ़ जाता है इन्फेक्शन का खतरा, इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए रोज पिएं 3 ड्रिंक्स

    उबला हुआ दूध ज्यादा समय तक क्यों टिकता है?

    जब हम दूध को उबालते हैं, तो इसमें मौजूद ज्यादातर बैक्टीरिया और एंजाइम नष्ट हो जाते हैं। इससे दूध में लैक्टिक एसिड बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है, और यह जल्दी खराब नहीं होता।

    इसके अलावा, उबालने से दूध का pH लेवल भी बैलेंस होता है, जिससे यह लंबे समय तक ताजा बना रहता है। यही कारण है कि उबला हुआ दूध बिना फ्रिज में भी कुछ घंटों तक सही रह सकता है, जबकि कच्चा दूध जल्दी फट जाता है।

    कैसे बचाएं दूध को फटने से?

    अगर आप चाहते हैं कि दूध जल्दी खराब न हो, तो आपको इसे सही तरीके से स्टोर करना चाहिए। यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं।

    • फ्रिज में रखें: दूध को हमेशा 4°C या इससे कम तापमान पर रखें, ताकि बैक्टीरिया की वृद्धि धीमी हो जाए।
    • उबालकर स्टोर करें: अगर आपको दूध को लंबे समय तक रखना है, तो उसे उबालकर ठंडा करें और फिर फ्रिज में स्टोर करें।
    • साफ बर्तन का इस्तेमाल करें: दूध को रखने के लिए हमेशा साफ और ढक्कन वाले बर्तन का उपयोग करें, ताकि बाहरी बैक्टीरिया न आ सकें।
    • कमरे के तापमान पर ज्यादा देर न रखें: खासकर गर्मी के मौसम में, दूध को 1-2 घंटे से ज्यादा बाहर न रखें।
    • फ्रिज का तापमान सही रखें: अगर फ्रिज में बार-बार तापमान बदलता है, तो दूध जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए फ्रिज को 4°C से नीचे रखें।

    क्या फटा हुआ दूध खाने लायक होता है?

    अगर दूध हल्का फटा है, तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। आप इसे कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें।

    • छाछ या पनीर बनाने में: फटे दूध से स्वादिष्ट छाछ या घर का बना पनीर तैयार किया जा सकता है।
    • मिठाई बनाने में: इसे रसगुल्ले, छैना, या मिठाइयों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • खाद के रूप में: फटे हुए दूध को पौधों की खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    अगर दूध से बहुत ज्यादा बदबू आ रही हो, तो उसे न इस्तेमाल करें, क्योंकि यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- गर्मियां आने से पहले डाइट में करें 5 छोटे-बड़े बदलाव, पूरे सीजन नहीं पड़ेंगे आए दिन बीमार