Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Diet में इन तरीकों से करें कच्ची हल्दी को शामिल, सेहत को भी मिलेंगे भरपूर फायदे

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:18 PM (IST)

    कच्ची हल्दी (Raw Turmeric) में करक्यूमिन विटामिन सी आयरन और एंटी ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती हैजो सूजन कम करते हैं इम्यून पॉवर को बढ़ाते हैं और पाचन को सुधारते हैं।सर्दियों में हल्दी वाला दूध हर्बल चाय सूप सलाद और सब्जियों के रूप में सेवन किया जा सकता है। इसके सेवन से शरीर को गर्म रखकर मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है।

    Hero Image
    इन तरीकों से विंटर डाइट में शामिल करें कच्ची हल्दी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कच्ची हल्दी (Raw Turmeric) अदरक के समान दिखने वाली एक प्रकार की जड़ है, जिससे बने हल्दी पाउडर का उपयोग हम डेली लाइफ में करते हैं। इसमें करक्यूमिन, आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है,जो शरीर के किसी भी अंग में होने वाले सूजन को कम करने,इम्यून पॉवर को बढ़ाने,पाचन क्रिया को सुधारने और त्वचा को चमकदार बनाए रखने में सहायक होते हैं। हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण हमें सर्दी-जुकाम और खांसी से बचाते हैं और शरीर को नेचुरल तरीके से अंदर से गर्म रखते हैं। इसलिए इसका सर्दियों में सेवन सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। तो आईए जानते हैं कि इस मौसम में इसका किन किन रूपों में सेवन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी वाला दूध

    एक गिलास दूध में ताजी कद्दूकस की हुई हल्दी को पकाकर पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है। इसे रात में सोने से पहले लें, इससे नींद अच्छी आती है और प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत बनती है।

    हल्दी की हर्बल चाय

    अदरक, कच्ची हल्दी, काली मिर्च और तुलसी को पानी में उबालें। यह चाय इम्युन पावर बढ़ाने के साथ सर्दी-खांसी से राहत देती है।

    कच्ची हल्दी का अचार

    कच्ची हल्दी, नींबू और हरी मिर्च को कुछ हल्के मसालों के साथ मिक्स कर अचार बनाएं। यह लंच या डिनर के साथ खाया जा सकता है और विटामिन सी के साथ एंटी ऑक्सीडेंट्स भी प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें- सुबह नाश्ते में खाएं प्रोटीन से भरपूर ये डिशेज, दिनभर दूर रहेगी कमजोरी और थकान

    सब्जियों में हल्दी

    रोजाना खाने की सब्जियों या दालों में हल्दी मिलाएं। यह न केवल स्वाद बढ़ाती है बल्कि हड्डियों को मजबूत बनाने और सूजन कम करने में भी सहायक है।

    हल्दी का जूस

    कच्ची हल्दी, आंवला, और शहद मिलाकर एक पौष्टिक जूस तैयार करें। यह विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है जो पाचन तंत्र सहित समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

    सूप में हल्दी

    सब्जियों के सूप या दाल में कच्ची हल्दी डालें। यह न केवल सूप को पौष्टिक बनाती है बल्कि शरीर को अंदर से गर्म रखने में भी मदद करती है।

    स्मूदी में हल्दी

    अपने पसंदीदा फलों या हरी सब्जियों के साथ कच्ची हल्दी मिलाकर स्मूदी बनाएं। यह पाचन में सुधार करती है और सर्दियों में मेटाबालिज्म बढ़ाने में सहायक होती है।

    लड्डू या एनर्जी बॉल्स में हल्दी

    सत्तू, तिल और ड्राई फ्रूट्स के साथ हल्दी मिलाकर लड्डू या एनर्जी बॉल्स बनाएं। यह ऊर्जा का अच्छा स्रोत है और सर्दियों में गर्मी प्रदान करता है।

    सलाद में हल्दी

    ताजी कच्ची हल्दी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सलाद में डालें। यह पेट को ठंड से बचाती है और सर्दियों में डाइजेशन को सुधारती है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में रोजाना पिएंगे दालचीनी का काढ़ा, तो कोसों दूर रहेंगी सेहत से जुड़ी 5 परेशानियां

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।