Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह नाश्ते में खाएं प्रोटीन से भरपूर ये डिशेज, दिनभर दूर रहेगी कमजोरी और थकान

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:05 AM (IST)

    प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह मांसपेशियों का निर्माण टिश्यू की मरम्मत और हार्मोन के उत्पादन में मदद करता है। इसलिए हमें अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर फूड्स को शामिल करना चाहिए। यहां हम प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट ऑप्शन (Protein-Rich Breakfast) के बारे में बताने वाले हैं जिनसे दिनभर एनर्जी भी मिलेगी और इन्हें बनाना भी आसान है।

    Hero Image
    ब्रेकफास्ट में खाएं ये प्रोटीन-रिच फूड्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Protein-Rich Breakfast: प्रोटीन हमारे शरीर के लिए एक बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है, जो मांसपेशियों के निर्माण, टिश्यू की मरम्मत और एंजाइम और हार्मोन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमारे शरीर में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और थकान को कम करता है। प्रोटीन इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है, जिससे हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है। यही वजह है कि एक संतुलित आहार में पर्याप्त प्रोटीन का होना, पूरे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जरूरी है। यहां प्रोटीन से भरपूर कुछ नाश्ता रेसिपी की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई प्रोटीन से भरपूर नाश्ता रेसिपी

    • अंडा भुर्जी- अंडों को अच्छे से फेंटकर कटे हुए प्याज, टमाटर, और हरी मिर्च डालकर भुनें और ब्रेड या पराठे के साथ सुबह के ब्रेक फास्ट में खाएं। बेहद कम समय में आसानी से बनने वाला ये नाश्ता प्रोटीन से भरपूर होता है।

    यह भी पढ़ें: दिखने लगी है हड्डियां और नहीं बढ़ रहा है वजन, तो Weight Gain के लिए आप भी ट्राई करें ये स्मूदीज

    • दही और फल- एक कटोरी ताजी दही में ताजे फलों के टुकड़े और चिया सीड्स मिलाएं। यह नाश्ता प्रोटीन और कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ पूरे स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखता है।
    • पीनट बटर टोस्ट- मल्टी ग्रेन ब्रेड पर पीनट बटर लगाएं और ऊपर से केले के स्लाइस रखें। यह नाश्ता न केवल प्रोटीन से भरपूर है, बल्कि इसमें हेल्दी फैट भी होते हैं।
    • चने की चाट- उबले चनों को प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू के रस और चाट मसाले के साथ मिलाकर चाट बनाएं। यह एक पौष्टिक और हाई प्रोटीन स्नैक है।
    • ओट्स और दूध- ओट्स को दूध में पकाएं और ऊपर से नट्स या फलों के टुकड़े डालें। यह नाश्ता प्रोटीन और फाइबर का बेहतरीन स्रोत है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराएगा।
    • सोया चंक्स सलाद- उबले हुए सोया चंक्स को कटी हुई ककड़ी, गाजर, टमाटर और नींबू के रस के साथ मिलाकर सलाद बनाएं। यह एक स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता है।
    • कॉटेज पनीर और फलों- कॉटेज पनीर को कटे हुए फलों के साथ मिलाएं। यह नाश्ता प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर होता है,जो आपको ताजगी और ऊर्जा प्रदान करता है।
    • प्रोटीन पैनकेक- ओट्स और प्रोटीन पाउडर को मिलाकर पैनकेक बनाएं। इन्हें ताजे फलों और शहद के साथ गार्निश करें और सर्व करें। यह एक पौष्टिक और स्वादिष्ट नाश्ता है।
    • प्रोटीन शेक- एक स्कूप प्रोटीन पाउडर, दूध या पानी, और फल जैसे केला या बेरीज को मिलाकर एक शेक बनाएं। यह नाश्ता विशेष रूप से व्यस्त सुबह के लिए उपयुक्त है और इंसटेंट एनर्जी प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें: इस चटनी से बाहर निकल जाएगा शरीर का गंदा कोलेस्ट्रॉल, यहां जाने इसे बनाने का तरीका