घर बैठे लेना है वड़ा पाव की लहसुनी चटनी का स्वाद, तो इस आसान रेसिपी से करें झटपट तैयार
महाराष्ट्र में वड़ा पाव के साथ परोसी जाने वाली लहसुन और लाल मिर्च की सूखी चटनी बहुत लोकप्रिय है। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। यह चटनी न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि लहसुन और लाल मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसे 15 दिनों तक स्टोर किया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लहसुन और लाल मिर्च के साथ एक सूखी चटनी तैयार की जाती है। यह चटनी वड़ा पाव में सबसे ज्यादा खाई जाती है और इसलिए इसे वड़ा पाव चटनी भी कहते हैं। आइए बनाते हैं ये सूखी चटनी। वड़ा पाव में एक खास प्रकार की चटनी इस्तेमाल की जाती है, जोकि खासतौर पर महाराष्ट्र में बनाई जाती है। ये ना तो सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है, बल्कि सेहतमंद भी है।
क्या चाहिए सामग्री
- लहसुन की 8 कलियां
- आधा कप किसा हुआ सूखा नारियल
- 1 टेबलस्पून भुने हुए मूंगफली के दाने
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून इमली का पेस्ट
- 1 टीस्पून तेल
- नमक
यह भी पढ़ें- बोरिंग खाने में स्वाद का तड़का लगा देगी चना दाल की चटपटी चटनी, बेहद सिंपल है इसे बनाने की रेसिपी
बनाने का तरीका
- एक कड़ाही या पैन में कम आंच पर 1 टीस्पून तेल गरम करें और उसमें लहसुन की कलियां डालकर 1 मिनट के लिए भूनकर निकाल लें।
- अब इस कड़ाही में किसा हुआ नारियल डालें और धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
- इस कड़ाही में तिल डालें और जब तिल चटकने लगे तो उसे निकाल लें।
- अब एक मिक्सी जार में भुना हुआ लहसुन, भुना हुआ नारियल और तिल डालें। फिर उसमें इमली का पेस्ट, लाल मिर्च पावडर, धनिया पावडर और नमक डालकर दरदरा पीस लें।
- अब तैयार चटनी को एक एयरटाइट डिब्बे में निकालकर रखें। ये चटनी 15 दिनों तक भी खराब नहीं होती और वड़ा पाव बनाते समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस चटनी के हैं फायदे कई
- लहसुन खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी सही रहता है।
- लाल मिर्च और लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है, जिससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है और सूजन से लड़ने में मदद करते हैं।
- लहसुन को प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। सर्दी-जुकाम में ये फायदेमंद होता है।
- इससे मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और वजन को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में खाना है कुछ हेल्दी, तो ट्राई करें सूजी और बेसन का चीला; स्वाद में होते हैं लाजवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।