Thecha Recipes: खाने का जायका बढ़ाएगा ठेचा, घर पर बनाएं उसके ये 7 प्रकार
खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हम कई तरह के फूड आइटम्स ट्राई करते हैं जैसे- अचार चटनी और भी कई चीजें। लेकिन क्या आपको पता है कि आप खाने का जायका बढ़ाने के लिए ठेचा भी बना सकते हैं। इसे आप कई तरीकों से बना सकते हैं जो इतनी स्वादिष्ट होती हैं कि आप चटकारे ले लेकर खाएंगे। आइए जानें किन-किन तरीकों से ठेचा बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Thecha Recipes: ज्यादातर लोग खाने के शौकीन होते हैं, उन्हें खाने में चटपटी चीजें बहुत पसंद आती है। अक्सर सादे दाल-चावल के साथ अचार और पापड़ का कॉम्बीनेशन बेस्ट होता है। इससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप पराठे, दाल-चावल आदि के साथ अचार खाते-खाते बोर गए हैं, तो सादे खाने को कुछ चटपटा और मसालेदार बनाने के लिए आप ठेचा तैयार कर सकते हैं।
ठेचा महाराष्ट्र में बनाई जाने वाली एक डिश है जिसे वैसे तो कई प्रकार से बनाया जाता है। लेकिन मुख्य तौर पर हरी मिर्च, मूंगफली और लहसुन से इसे तैयार किया जाता है तो खाने का स्वाद दोगुना बढ़ा देती है। आज हम आपको अलग-अलग प्रकार के ठेचा रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं
हरी मिर्च का ठेचा
हरी मिर्च का ठेचा एक क्लासिक ठेचा रेसिपी है, जो अक्सर लोग घरों में बनाते हैं। हरी मिर्च, लहसुन, जीरा, मूंगफली और तिल को मिलाकर इसे बनाया जाता है।
पुदीना ठेचा
गर्मियों के दिनों में पुदीना ठेचा आपके शरीर को ठंडक पहुंचाएगा और खाने का स्वाद भी बढ़ाएगा। इसे ताजा पुदीना पत्ती, हरी मिर्च, लहसुन और नींबू का रस डालकर बनाएं।
(Picture Courtesy: Freepik)
यह भी पढ़ें: गर्मियों में पेट की जलन को शांत करेंगे ये 5 मसाले, आज ही करें डाइट में शामिल
लहसुन ठेचा
लहसुन का ठेचा हरी मिर्च, लहसुन और नमक को मिलाकर बनता है। इसे दरदरा पीसे और चावल, दाल, भाकरी या पकौड़ों के साथ खाएं।
टमाटर का ठेचा
खाने को चटपटा स्वाद देने के लिए टमाटर का ठेचा तैयार करें। इसके लिए लाल टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन और मसालों को मिलाएं और दाल-चावल या रोटी के साथ इसका मजा लें।
सूखा नारियल
सूखे हुए नारियल यानी खोपरे का ठेचा भी बहुत टेस्टी होता है। इसे बनाने के ले सूखे नारियल को ग्रेट कर लें और इसमें लहसुन, हरी मिर्च और मसालों को मिलाकर कूट लें। इसे भाकरी, अप्पे, परोठा या साबूदाना खिचड़ी के साथ खाएं।
तिल ठेचा
तिल का ठेचा सफेद तिल के साथ बनाया जाता है। इसे बनाने के लिए सफेद तिल में हरी मिर्च, लहसुन और मिलाकर ठेचा तैयार करें। ये ज्वार या बाजरे की रोटी के साथ खाया जाता है।
मूंगफली का ठेचा
मूंगफली का ठेचा खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है। इसके भाकरी, रोटी या पकौड़ों के साथ परोस सकते हैं। इसे बनाने के लिए मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक, काला नमक, काली मिर्च के साथ बनाया जाता है। ये खाने को एक नटी फ्लेवर देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।