Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन टेस्टी और हेल्दी कोरियाई डिशेज को अपने ब्रेकफास्ट में करें शामिल, सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 07:00 AM (IST)

    कोरियाई ब्रेकफास्ट हेल्दी और फ्लेवरफुल ऑप्शंस (Korean Dishes) से भरपूर होते हैं। नाश्ते में आप किमची स्टू कोरियाई बीन दही सप जुक (चावल का दलिया) कोरियाई पैनकेक बुल्गोई चावल चावल के साथ साइड डिश (बाप विद बानचन) कोरियन एग रोल और मांडू (पकौड़ी) शामिल कर सकते हैं। ये डिशेज हल्की पोषण से भरपूर और स्वादिष्ट होती हैं जो सुबह की एनर्जी के लिए परफेक्ट हैं और आपको दिनभर एक्टिव रखेंगी।

    Hero Image
    इन कोरियन डिशेज को करें ब्रेकफास्ट में शामिल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Korean Dishes For Breakfast: कोरियाई स्किन केयर से लेकर कोरियाई खाना भी लोगों के बीच काफी फेमस है। कोरियन खाना अपनी सरलता, पोषण और संतुलित फ्लेवर के लिए जाना जाता है, क्योंकि कोरियन ब्रेकफास्ट में हल्की लेकिन एनर्जी से भरपूर डिशेज शामिल होती हैं, जो आपको दिनभर एक्टिव बनाए रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने नाश्ते में कुछ नया और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो यहां कुछ कोरियाई डिशेज हैं, जिन्हें आप अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    ब्रेकफास्ट के लिए कोरियन डिशेज

    • किमची जिगाए या स्टू- किमची स्टू कोरियाई खाने का एक मुख्य हिस्सा है, जिसे टोफू, पोर्क या सीफूड और मसालों से बनाया जाता है। यह तीखा और गर्म सूप ब्रेकफास्ट के लिए एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है।
    • कोरियाई बीन दही सूप- इसे फर्मेंटेड सोयाबीन के पेस्ट से तैयार किया जाता है, जिसे बनाने में टोफू, हरा स्क्वैश, मशरूम और प्याज को भी लिया जाता है। यह एकदम सरल और पौष्टिक कोरियाई सूप झटपट बनने वाली और भरपूर एनर्जी देने वाली डिश है।

    यह भी पढ़ें: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए आज ही ट्राई करें ये 8 कोरियन डिशेज

    • जुक (चावल का दलिया)- चावल और सब्जियों से बना यह हल्का दलिया कोरियन ब्रेकफास्ट का अहम हिस्सा है। यह पचने में आसान और पोषण से भरपूर होता है, खासकर ठंडे मौसम में।
    • कोरियाई पैनकेक- यह हरी प्याज, सब्जियों और सीफूड से बने पैनकेक हैं। सोया सॉस के साथ इसे सर्व करना इसके स्वाद को और भी बढ़ा देता है।
    • बुल्गोगी चावल- यह बीफ या चिकन के मीठे और मसालेदार फ्लेवर के साथ चावल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। ब्रेकफास्ट में इसे खाने से आपको प्रोटीन और कार्ब्स का अच्छा कॉम्बिनेशन मिलता है।
    • चावल के साथ साइड डिश- कोरियाई ब्रेकफास्ट में उबले हुए चावल के साथ बानचन जैसे किमची, फ्राइड अंडे, पिकल्ड वेजिटेबल्स और मसालेदार सॉस को शामिल किया जाता है। यह एक बैलेंस्ड और पोषणयुक्त हेल्दी नाश्ता है।
    • कोरियन एग रोल- यह रोल अंडों से बना होता है, जिसमें गाजर, हरी प्याज और मसाले मिलाए जाते हैं। यह प्रोटीन से भरपूर और हल्का नाश्ता है।
    • मांडू (पकौड़ी)- मांडू, यानी कोरियन पकौड़ी, जो सब्जियों, मीट या टोफू और नूडल्स की फिलिंग से बनती हैं। इन्हें स्टीम, फ्राई या उबालकर खाया जाता है। यह स्वाद और पोषण का सबसे बेस्ट कॉम्बिनेशन है।

    कोरियन ब्रेकफास्ट डिशेज स्वाद और सेहत का बेहतरीन तालमेल हो सकती हैं। इसलिए इन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप अपने नाश्ते को हेल्दी और टेस्टी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: अच्छी सेहत का राज है Japanese Secret Water, वेट लॉस से लेकर ग्लोइंग स्किन तक मिलते हैं कई फायदे