Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत और स्‍वाद का लाजवाब कॉम्‍बो है शकरकंद ट‍िक्‍की, गर्मियों में जरूर खाएं; आसान है बनाने का तरीका

    शकरकंद को स्‍वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है। ये न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि गर्मियों में शरीर के लिए बेहद हेल्दी विकल्प माने जाते हैं। आप चाहें तो इसे उबालकर भूनकर या टिक्की के रूप में भी खा सकते हैं। अगली बार जब भी कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने का मन हो तो शकरकंद टिक्की जरूर ट्राई करें। इन्‍हें बनाना भी बेहद आसान है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 01 May 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    घर पर ऐसे बनाएं शकरकंद की ट‍िक्‍की। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मियां शुरु हो चुकी हैं। इस माैसम में खानपान का व‍िशेष रूप से ख्‍याल रखना होता है। इस मौसम में कई सारी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होना तो आम बात है। ऐसे में ज‍िन लोगों को कुछ चटपटा और स्‍वाद‍िष्‍ट खाने का मन होता है, वे इन द‍िनों नहीं खा पाते हैं। हालांक‍ि कुछ ऐसी चीजें हैं जि‍से आप डीप फ्राई भी कर लें तो भी ये आपको फायदे ही पहुंचाएंगी। बशर्ते, आप लि‍म‍िट में खा रहे हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, शकरकंद ही वो चीज है जो आपकी क्रेव‍िंग को शांत कर सकती है। इसे हम अंग्रेजी में Sweet Potato भी कहते हैं। ये स्‍वाद में भले मीठा होता है लेक‍िन ये हमारे शरीर को जबरदस्‍त फायदे पहुंचाता है। ये बेहद पौष्‍ट‍िक सब्‍जी है। इसमें विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसलिए इसे खाना आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आज हम आपको शकरकंद की टि‍क्‍की बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    सामग्री

    • शकरकंद- 3 से 4 मध्यम आकार की (उबली हुई)
    • उबले आलू- 1 (इच्छानुसार)
    • हरी मिर्च- 1 से 2 बारीक कटी हुई
    • अदरक- 1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ
    • धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई
    • सेंधा नमक या सामान्य नमक- स्वाद अनुसार
    • नींबू का रस- 1 चम्मच
    • जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच
    • काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
    • चाट मसाला- 1/2 चम्मच (वैकल्पिक)
    • घी या तेल- टिक्की सेंकने के लिए

    यह भी पढ़ें: स्‍वाद में मीठा लेक‍िन Diabetes मरीजों के ल‍िए वरदान है Sweet Potato, पेट और द‍िल को भी रखे स्‍वस्‍थ

    बनाने की विधि

    • सबसे पहले उबली हुई शकरकंद को छीलकर अच्छे से मैश कर लें। आप चाहें तो इसमें उबला आलू भी मिला सकते हैं ताकि टिक्की में अच्छा बाइंडिंग हो।
    • अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती, मसाले, नींबू का रस और नमक मिलाएं। टिक्की के आकार में तैयार करें।
    • इसके बाद एक नॉन-स्टिक तवे पर हल्का घी या तेल गर्म करें और टिक्कियों को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें।
    • चाहें तो इन्हें दही, हरी चटनी या इमली की चटनी के साथ सर्व करें। ये हर तरह से खाने में फायदेमंद है।

    गर्मी में शकरकंद खाने के फायदे

    • शकरकंद में मौजूद कार्बोहाइड्रेट गर्मियों में थकान और सुस्ती को दूर करते हैं।
    • इसे खाने से डाइजेशन बेहतर होता है। कब्ज जैसी समस्याओं से भी राहत म‍िलती है।
    • शकरकंद की तासीर ठंडी मानी जाती है। यह शरीर में ठंडक पहुंचाता है और लू से बचाने में मदद करता है।
    • इसमें मौजूद विटामिन A, C और E स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: Weight Loss से लेकर शुगर लेवल कंट्रोल करने तक, चना और हरी मूंग को एक साथ खाने से मिलेंगे कई फायदे