Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Jayanti 2024: घर में इस आसान विधि से बनाएं टेस्टी बूंदी के लड्डू, बजरंगबली को हैं अतिप्रिय

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 10:58 AM (IST)

    इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को है। हनुमान जयंती हर साल राम नवमी के छह दिन बाद चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) को मनाई जाती है। रामजी के जन्म के छह दिन बाद हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस दिन भक्तगण पूरे विधि- विधान के साथ उनकी पूजा करते हैं और उनकी प्रिय चीज़ों का भोग लगाते हैं। बूंदी के लड्डू बजरंगबली को बहुत पसंद हैं।

    Hero Image
    Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर घर में बनाएं उनके फेवरेट बूंदी के लड्डू

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Jayanti 2024: भगवान राम के परम भक्त बजरंगबली का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हुआ था। इस साल हनुमान जयंती मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 को पड़ रही है।हनुमान जयंती का दिन हनुमान भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन हनुमान जी का श्रृंगार किया जाता है, सुन्दरकांड का पाठ, भजन, कीर्तन के साथ भक्तगण उपवास भी रखते हैं। माना जाता है कि इससे संकट मोचक खुश होते हैं और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। पूजा-अर्चना के साथ बजरंगफली को खास चीज़ों का भोग भी लगाया जाता है। जिसमें कई तरह की चीज़ें शामिल हैं, लेकिन सबसे खास है बूंदी के लड्डू, जो उन्हें अतिप्रिय हैं। जिसे आप घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। यहां जान लें इसकी क्विक रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बूंदी के लड्डू के रेसिपी

    सामग्री- 250 ग्राम बेसन, 1 कप चीनी, 2 चम्मच इलायची पाउडर, 7-8 बारीक कटे बादाम, 7-8 बारीक कटे काजू, 7-8 बारीक कटे मखाने, 300 ग्राम देसी घी

    विधि

    • बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को छान लें।
    • एक बाउल में डालें और इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बैटर तैयार कर लें। इसे अच्छी तरह मिक्स करें जिससे इसमें गांठें न पड़े।
    • साथ ही साथ चाशनी तैयार करें। इसके लिए पैन को गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। इसमें चीनी डालें और उतनी ही मात्रा में पानी भी।
    • मिश्रण में उबाल आ जाएं, तो आंच धीमी कर 4 से 5 मिनट तक पकाएं। इसमें इलायची पाउडर मिक्स करें। चाशनी की एक बूंद अंगूठे पर रखें और दूसरी उंगली इस बूंद पर रखकर उंगली को ऊपर की ओर उठाएं। अगर चाशनी से एक पतली तार बन रही है, तो इसका मतलब ये तैयार है। 
    • बूंदी बनाने के लिए कड़ाही गैस पर रखें। गर्म होने के बाद इसमें देसी घी डाल दें।
    • बेसन के घोल में लाल या पीला रंग मिला लें।
    • इस घोल को सूती कपड़े में डालें और उसमें बारीक छेद कर लें या फिर बारीक छेद वाले छनौटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से बूंदी बना लें। 
    • तैयार बूंदी को हल्की गर्म चाशनी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें।
    • लगभग 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
    • इसके बाद हाथों पर घी लगाएं और इसके लड्डू बना लें।
    • तैयार है बजरंगबली के फेवरेट बूंदी के लड्डू।

    ये भी पढ़ेंः- हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं इन प्रिय चीजों का भोग

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner