Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में स्नैकिंग के लिए जरूर ट्राई करें ये टेस्टी साऊथ इंडियन पकौड़े

    सर्दियों का मौसम चल रहा है और ठंडी अपने चरम पर हैं जिसमें शाम की चाय के साथ अगर गरमा-गरम पकौड़े हों तो मजी ही आ जाए। कुछ साउथ इंडियन पकौड़े जैसे आमा वदाई थट्टाई परुप्पु वडाई कीराई वदाई पुनुगुलु वजक्कई भज्जी प्याज पकौड़ा मसाला वडाई मेदु वडा और पत्तागोभी पकौड़ा अपने अनोखे स्वाद और मसालों से सर्दियों को खास बना देते हैं।

    By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 30 Jan 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    सर्दियों में ट्राई करें ये टेस्टी पकौड़े (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Snacks: सर्दियों का मौसम गरमा-गरम स्नैक्स का आनंद लेने का सबसे सही समय है। जिसमें साउथ इंडियन पकौड़े अपनी अलग-अलग सामग्री, मसालों और स्वाद के लिए मशहूर हैं।

    चाय या कॉफी के साथ इन पकौड़ों का स्वाद सर्दियों को और भी यादगार बना देता है। ऐसे में अगर आप कुछ खास और कुरकुरे स्नैक्स ट्राई करना चाहते हैं, तो यहां बताए साउथ इंडियन पकौड़ों को जरूर बनाएं और चखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमा वड़ाई

    तमिलनाडु की खासियत आमा वडाई, तूर दाल, चना दाल और मसालों से बना होता है। इस वड़े का स्वाद तीखा और कुरकुरा होता है। इसे पुदीने या नारियल की चटनी के साथ खाया जाता है।

    यह भी पढ़ें: घर पर आसानी से बना सकते हैं साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी, जानें इसे बनाने की सरल विधि

    थट्टाई

    यह चावल और उड़द दाल के आटे और मसालों से बना एक पतला और कुरकुरा पकौड़ा है, जिसे सर्दियों में चाय या कॉफी के साथ खाना बहुत ही स्वादिष्ट होगा।

    परुप्पु वड़ाई

    चना दाल और मूंग दाल, करी पत्ते और हरी मिर्च से बने इस वड़े में हल्के मसाले डाले जाते हैं। इसका कुरकुरापन इसे सर्दियों के लिए परफेक्ट स्नैक बनाता है।

    कीराई वड़ाई

    पालक और दाल के मिश्रण से बने इस पकौड़े का स्वाद अलग और पोषण से भरपूर होता है। यह सर्दियों में शरीर को गर्माहट भी देता है।

    पुनुगुलु

    यह आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध पकौड़ा है, जिसे इडली या डोसा बैटर से बनाया जाता है। इसे गर्म तेल में डीप फ्राई किया जाता है और स्वादिष्ट चटनी के साथ परोसा जाता है।

    वजक्कई भज्जी

    कच्चे केले के टुकड़ों को मसालेदार बेसन में डुबोकर डीप फ्राई से बने ये पकौड़े सर्दियों में खास पसंद किए जाते हैं।

    प्याज पकौड़ा

    प्याज के टुकड़ों और बेसन के मसालेदार घोल से बना यह पकौड़ा सबसे लोकप्रिय साउथ इंडियन स्नैक्स में से एक है।

    मसाला वड़ाई

    करी पत्ते, प्याज, सौंफ, चना दाल और मसालों का मिश्रण मसाला वडाई को मसालेदार और कुरकुरा बनाता है। इसे चाय या सांभर के साथ खाया जा सकता है।

    मेदु वड़ा

    मुलायम और कुरकुरे उड़द दाल के वड़े, नारियल चटनी या सांभर के साथ खाए जाने वाले, साउथ इंडियन पकौड़ों की जान हैं।

    पत्तागोभी पकौड़ा

    कटे हुए पत्तागोभी, हरी मिर्च, मसालों और बेसन से बना यह पकौड़ा हल्का और कुरकुरा होता है, जो सर्दियों में गर्माहट और स्वाद दोनों देता है।

    सर्दियों में साउथ इंडियन पकौड़े आपकी स्नैकिंग को और भी खास बना सकते हैं। इसलिए इन्हें एक बार जरूर ट्राई करें।

    यह भी पढ़ें: स्‍वाद से भरपूर है सूजी से बना मेंदू वड़ा, बेहद आसान है रेसिपी