Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर आसानी से बना सकते हैं साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी, जानें इसे बनाने की सरल विधि

    साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी दक्षिण भारत की पारंपरिक पेय है जिसकी शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी। यह ताजे कॉफी बीन्स से बनी होती है और गाढ़ा झागदार स्वाद देती है। इसे पीने से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। ये स्ट्रेस को दूर कर पाचन में सहायक सहायक होती है। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए बस इस आसान रेसिपी को ट्राई करना होगा।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 12 Dec 2024 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    घर पर ऐसे बनाएं साउथ इंडियन स्टाइल कॉफी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में कॉफी पीने का अपना अलग ही मजा है। खासकर साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी का स्वाद दिल जीतने वाला होता है। साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी, दक्षिण भारत की एक पारंपरिक और सुगंधित पेय है, जो 17वीं शताब्दी में, कॉफी के भारत आगमन के साथ धीरे-धीरे लोकप्रिय हुई। वर्तमान में इसे पूरे देश में बड़े चाव से पिया जाता है। यह कॉफी, ताजे भूनकर पिसे हुए कॉफी बीन्स के फिल्टर डेकोक्शन से तैयार की जाती है, जो दूध के साथ मिलकर एक गाढ़ा, झागदार और गहरे स्वाद वाला बेहद स्वादिष्ट पेय बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कॉफी के फल लाल या बैगनी होते हैं, जिसकी बीज से कॉफी बनाई जाती है। इसके फल को कॉफी चेरी कहा जाता है। साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी को पीकर तुरंत एनर्जी मिलती है, ये तनाव को भी कम करती है, और साथ ही पाचन क्रिया में भी सहायक होती है।कई तरह से लाभदायक साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी को घर पर बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं घर पर साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी बनाने की विधि-

    यह भी पढ़ें-  टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट का परफेक्ट ऑप्शन है स्पेशल सूजी उत्तपम, बस नोट कर लें ये आसान रेसिपी

    सामग्री-

    • कॉफी पाउडर- 2-3 चम्मच
    • पानी- एक कप
    • दूध- दो कप
    • चीनी- स्वादानुसार

    बनाने का तरीका-

    • साउथ इंडियन कॉफी बनाने के लिए विशेष स्टील फिल्टर का इस्तेमाल होता है, जिसमें दो (ऊपरी और निचला भाग) हिस्से होते हैं। ऊपरी हिस्से में दो चम्मच कॉफी पाउडर डालें और उसे हल्के से दबाएं, जिससे कॉफी पाउडर अच्छे से सेट हो जाए।
    • अब फिल्टर के ऊपरी हिस्से में धीरे-धीरे गर्म पानी डालें, जिससे कॉफी पाउडर अच्छी तरह भीग जाए। पानी धीरे-धीरे नीचे के भाग में रिसकर गाढ़ा और मजबूत डेकोक्शन बनाएगा। इसे लगभग 10-15 मिनट तक छोड़ दें।
    • दूसरी तरफ 2 कप दूध तबतक गरम करें जबतक की वो थोड़ा गाढ़ा और मलाईदार न हो जाए। इससे कॉफी का स्वाद और ज्यादा बेहतर बनता है।
    • अब एक कप में तैयार किया गया कॉफी डेकोक्शन डालें। इसमें स्वादानुसार चीनी मिलाएं और फिर गरम दूध डालें। ध्यान रखें कि दूध डालते समय कॉफी को हल्का हिलाएं, जिससे वह अच्छी तरह मिल जाए।
    • पारंपरिक साउथ इंडियन स्टाइल में झाग बनाने के लिए, कॉफी को एक कप से दूसरे कप में ऊंचाई से डालें। इसे दो-तीन बार करने से कॉफी झागदार बनती है। अब आपकी साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी तैयार है, इसे गरमागरम पिएं और फ्रेशनेस का एहसास पाएं।

    यह भी पढ़ें-  सर्दि‍यों में हेल्‍दी ऑप्‍शन है Sweet Corn Soup, शरीर को म‍िलेगी गर्माहट और इम्‍युन‍िटी भी होगी मजबूत