Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार Sawan Somwar Vrat में बनाएं कुट्टू के आटे की इडली, आसान है रेसिपी; स्वाद भी है जबरदस्त

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने वालों के लिए कुट्टू के आटे की इडली एक बेहतरीन विकल्प है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आसानी से पचने वाली भी मानी जाती है। इसे बनाने में तेल का इस्तेमाल नहीं होता जिससे यह हेल्दी भी है। इसे बनाना भी बेहद आसान है।

    Hero Image
    Sawan Somwar Vrat में बनाएं फलाहारी इडली (Image Credit- Instagram/Freepik)

     लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना आते ही चारों ओर हरि‍याली नजर आने लगती है। इस महीने भक्‍त भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं। कहते हैं जो भक्‍त सावन में साेमवार का व्रत रखते हैं और भगवान श‍िव की अराधना करते हैं, उनके सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं। साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस दौरान सात्विक और फलाहारी भोजन क‍िया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कई बार लोग सोच में पड़ जाते हैं कि व्रत में क्या नया और हेल्दी बनाया जाए। अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रख रही हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो कुट्टू के आटे की इडली एक बढ़ि‍या विकल्प है। ये डिश न सिर्फ टेस्‍टी होती है, बल्कि आसानी से डाइजेस्‍ट भी हो जाती है।

    इसकी खास बात तो ये है क‍ि इसमें ब‍िल्‍कुल भी तेल का इस्‍तेमाल नहीं होता है। ऐसे में ये एक हेल्‍दी ऑप्‍शन भी है। आज हम आपको इपने इस लेख में कुट्टू के आटे की इडली बनाने की रेस‍िपी बताने जा रहे हैं। आइए जानते ह‍ैं व‍िस्‍तार से -

    फलाहारी इडली बनाने के ल‍िए सामग्री

    • कुट्टू का आटा एक‍ कप
    • उबले हुए आलू दाे मध्यम आकार के
    • दही आधा कप फेंटा हुआ
    • सेंधा नमक स्वादानुसार
    • हरी मिर्च एक बारीक कटी हुई
    • अदरक एक छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
    • इनो फ्रूट सॉल्ट एक छोटा चम्मच
    • देसी घी या तेल इडली सांचों को ग्रीस करने के लिए
    • हरा धनिया बारीक कटा हुआ

    यह भी पढ़ें: मानसून में कुछ चटपटा और ठंडा खाना है? घर पर बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दही वड़ा; बाजार जैसा म‍िलेगा स्‍वाद

    इडली बनाने की विधि

    • सबसे पहले एक बाउल में कुट्टू का आटा लें।
    • अब इसमें मैश किए हुए आलू, दही, हरी मिर्च और अदरक डालें।
    • अब इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाएं और थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
    • इसके बाद इसे कम से कम 10 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि आटा थोड़ा फूल जाए।
    • अब इडली सांचे को घी या तेल से हल्का सा ग्रीस करें।
    • इसके बाद बैटर में इनो मिलाएं और तुरंत चमचे से फेंट लें।
    • अब इसे तुरंत इडली मोल्ड्स में डालें और पहले से गर्म किए हुए स्टीमर में 10 से 12 मिनट तक पकाएं।
    • चाकू या टूथपिक से चेक कर सकते हैं, अगर वह साफ बाहर आ जाए तो इडलियां तैयार हैं।
    • अब इडलियों को ठंडा होने दें और फिर मोल्ड से निकालें।
    • ऊपर से आप हरे धनिए से सजा सकते हैं।
    • अब इन स्वादिष्ट कुट्टू के इडलियों को आप व्रत वाली नारियल की चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: स्वाद में लाजवाब, इतिहास में राजसी; Baklava म‍िठाई की द‍िलचस्‍प कहानी के बारे में जानते हैं आप?

    comedy show banner
    comedy show banner