Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandwich Recipe: ताजी मलाई से बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी सैंडविच, मिनटों में होगा तैयार; जानिए रेसिपी

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 09:05 PM (IST)

    हल्की-फुल्की भूख हो तो अक्सर दिमाग में सबसे पहले ब्रेड का ख्याल आता है। आमतौर पर घर में यह हर वक्त मिल ही जाती है ऐसे में आज हम आपके लिए इससे बनने वाली एक शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। हल्की-फुल्की भूख हो या फिर ब्रेकफास्ट में कुछ झटपट बनाना हो हर कंडीशन में आप मलाई सैंडविच की इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं।

    Hero Image
    हल्की-फुल्की भूख में बनाकर खाएं मलाई सैंडविच, बेहद आसान है इसकी रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sandwich Recipe: ताजी मलाई (Fresh Cream) से बनने वाला सैंडविच न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि मेयोनीज वगैरह की तुलना में यह सेहत के लिए भी हेल्दी माना जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको घर पर इसे बनाने की एक रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो एक बार सीखने पर बच्चे भी आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या-क्या सामग्री चाहिए और इसे बनाने की विधि क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाई सैंडविच बनाने की सामग्री

    • प्याज (बारीक कटा)- 1
    • हरी मिर्च (बारीक कटी )- 2
    • काली मिर्च पाउडर- एक चुटकी
    • नमक- स्वादानुसार
    • चिली फ्लेक्स- एक चुटकी
    • ताजी मलाई- 2 चम्मच
    • ब्रेड स्लाइस- 6
    • चाट मसाला- एक चुटकी

    यह भी पढ़ें- हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है लौकी कटलेट, सेहत के लिए भी है काफी फायदेमंद

    मलाई सैंडविच बनाने की रेसिपी

    • मलाई सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च और प्याज को बारीक चॉप कर लीजिए।
    • इसके बाद एक कटोरी में हरी मिर्च और प्याज के साथ काली मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स, चाट मसाला और नमक डालकर मिक्स कर लें।
    • अब इसमें ताजी मलाई डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इस मिश्रण को ब्रेड पर फैला लें।
    • एक-एक करके इसके सैंडविच बनाते जाएं और इसके बाद इन्हें टोस्टर मेकर य तवे की मदद से सेक लें।
    • बस फिर तैयार हैं आपके टेस्टी मलाई सैंडविच। इन्हें अपनी मनपसंद चटनी या कैचअप के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

    यह भी पढ़ें- हेल्दी और टेस्टी नाश्ते के साथ करना चाहते हैं दिन की शुरुआत, तो ट्राई करें स्पाइसी ओट्स पैनकेक