Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spicy Oats Pancake Recipe: हेल्दी और टेस्टी नाश्ते के साथ करना चाहते हैं दिन की शुरुआत, तो ट्राई करें स्पाइसी ओट्स पैनकेक

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 06:32 PM (IST)

    हेल्दी रहने के लिए सुबह का नाश्ता हेल्दी होना बेहद जरूरी है। ऐसे में बात जब भी हेल्दी ब्रेकफास्ट की आती है तो सबसे पहले मन में ओट्स का ख्याल आता है। ओट्स सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। हालांकि हर बार एक ही तरह से इसे खाने काफी ऊबाऊ हो सकता है। ऐसे में आप इस बारे Spicy Oats Pancake ट्राई कर सकते हैं।

    Hero Image
    नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट ओट्स पैनकेक (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी डाइट बेहद जरूरी है और हेल्दी ब्रेकफास्ट इस डाइट का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में लोग अक्सर सुबह के नाश्ते को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। सुबह जल्दीबाजी में अक्सर समझ नहीं आता ही ऐसा क्या बनाए, जो हेल्दी होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद हो। अगर आप भी अक्सर इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो ओट्स एक बढ़िया विकल्प है। यह हेल्दी होने के साथ ही स्वादिष्ट होता है और बनाने में भी आसान होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एक ही तरह से ओट्स खाना भी कई बार बोरिंग लगने लगता है। ऐसे में आप इस बार नाश्ते में ओट्स पैनकेक ट्राई कर सकते हैं। यह झटपट तैयार होने के साथ ही स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमद भी होता है। आइए जानते हैं स्पाइसी ओट्स पैनकेक बनाने की आसान रेसिपी-

    यह भी पढ़ें- स्वादिष्ट होने के साथ ही वजन घटाने में भी फायदेमंद है भरवां परवल की सब्जी

    सामग्री

    • 1 रोल्ड ओट्स
    • 1/2 साबुत गेहूं का आटा
    • 1 छाछ (या अपनी पसंद का दूध)
    • 1 अंडा 1/4 प्याज, बारीक कटा हुआ
    • 1/4 कद्दूकस की हुई गाजर
    • 1/4 शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
    • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
    • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
    • 1/2 चम्मच नमक
    • 1/2 चम्मच जीरा पाउडर,
    • नमक स्वादअनुसार,
    • 1/4 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
    • तलने के लिए खाना पकाने का तेल या मक्खन

    बनाने का तरीका

    • मोटा आटा बनाने के लिए ओट्स को एक ब्लेंडर में पीस लें।
    • अब एक कटोरे में, ओट्स का आटा, साबुत गेहूं का आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक, जीरा पाउडर, मिर्च पाउडर और लाल शिमला मिर्च मिलाएं।
    • इसके बाद एक अन्य कटोरे में छाछ (या दूध), अंडा और कटा हुआ प्याज एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को सूखी सामग्री के साथ कटोरे में डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
    • फिर इसमें कद्दूकस की हुई गाजर और कटी हुई शिमला मिर्च डालें।
    • अब मीडियम आंच पर एक नॉन-स्टिक कड़ाही या फ्राइंग पैन को रखें और थोड़ी मात्रा में खाना पकाने के लिए तेल या मक्खन डालें।
    • इसके बाद पैन में थोड़ा पैनकेक बैटर डालें। इसे बुलबुले बनने तक पकाएं, फिर पैनकेक को पलटें और दूसरी तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।
    • बस अपनी पसंद के सॉस, दही या डिप के साथ इसे परोसें और आनंद लें।

    यह भी पढ़ें- हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है लौकी कटलेट, सेहत के लिए भी है काफी फायदेमंद

    comedy show banner
    comedy show banner