Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बीमारियों के सितम से बचाएगा कच्ची हल्दी का अचार, खाने का बढ़ जाएगा स्वाद; रेसिपी भी है बेहद आसान

    कच्ची हल्दी में करक्यूमिन नामक एक ऐसा तत्व पाया जाता है जो कई बीमारियों से हमारे शरीर को बचाता है। कच्ची हल्दी का अचार खाने से हमारे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं और यह हमारे खाने के स्वाद को भी बढ़ाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कच्ची हल्दी के अचार (Raw Turmeric Pickle) को बनाने का आसान तरीका और इससे सेहत को मिलने वाले फायदे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 05 Feb 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    Raw Turmeric Pickle: स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखता है कच्ची हल्दी का अचार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Raw Turmeric Pickle: हल्दी, जिसे "गोल्डन स्पाइस" के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है। यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसके औषधीय गुणों के कारण यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी का इस्तेमाल आमतौर पर पाउडर के रूप में किया जाता है, लेकिन कच्ची हल्दी का अचार (Kachi Haldi Ka Achar) भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव करती है। आइए, इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कच्ची हल्दी का अचार खाने के फायदे और इसे बनाने की सिंपल रेसिपी (How To Make Raw Turmeric Pickle)।

    कच्ची हल्दी का अचार खाने के फायदे

    • इम्युनिटी बूस्टर: कच्ची हल्दी में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और हमें बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।
    • एंटीऑक्सीडेंट: कच्ची हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। फ्री रेडिकल्स कई बीमारियों के कारण होते हैं, जैसे कि कैंसर, हार्ट डिजीज और डायबिटीज।
    • पाचन में लाए सुधार: कच्ची हल्दी हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करती है। यह अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है।
    • सूजन कम करे: कच्ची हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं। यह गठिया और अन्य सूजन संबंधी बीमारियों से राहत दिलाने में मददगार है।
    • हार्ट हेल्थ के लिए गुणकारी: कच्ची हल्दी हमारे हृदय स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है।
    • त्वचा के लिए फायदेमंद: कच्ची हल्दी हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है। यह त्वचा को चमकदार और हेल्दी रखने में मदद करती है।

    यह भी पढ़ें- कितना शुद्ध है आपका हल्दी पाउडर? क्वालिटी टेस्ट के लिए अपनाएं ये तरीके

    कच्ची हल्दी का अचार बनाने की विधि

    सामग्री:

    • 250 ग्राम कच्ची हल्दी
    • 2 नींबू का रस
    • 1 चम्मच चीनी
    • 1/2 कटोरी राई
    • 1 चम्मच मेथी दाना
    • 2 से 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • स्वादानुसार नमक
    • 4 से 5 चम्मच सरसों का तेल
    • 1/2 चम्मच हींग

    बनाने की विधि:

    • सबसे पहले कच्ची हल्दी को अच्छी तरह से धोकर छील लें।
    • अब हल्दी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
    • एक कढ़ाई में राई और मेथी दाना को भून लें।
    • भुने हुए राई और मेथी दाना को मिक्सर में पीस लें।
    • एक बर्तन में कटी हुई हल्दी, राई और मेथी दाना पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चीनी और हींग डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • अब उसी बर्तन में नींबू का रस डालें और फिर से सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें।
    • कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें राई और हींग का तड़का लगाएं।
    • तड़के को अचार के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिला लें।
    • अचार को 2 से 3 दिनों तक धूप में रखें।
    • अचार को कांच के जार में भरकर रखें।

    इन 3 बातों का रखें ध्यान

    • कच्ची हल्दी का अचार बनाते समय हमेशा ताजी हल्दी का इस्तेमाल करें।
    • अचार को हमेशा साफ और सूखे जार में भरकर रखें।
    • अचार को धूप में रखने से पहले उसे अच्छी तरह से मिला लें।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में जरूर बनाएं हरी मटर का अचार, दो की भूख में चार रोटी खाने पर मजबूर कर देगा इसका स्वाद