Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने कहा वजन घटाने के लिए लेनी पड़ती है रूखी-सूखी डाइट? ट्राई करें रवा-बाजरा इडली की आसान रेसिपी

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 11:25 AM (IST)

    वजन घटाने का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में क्या आता है? शायद उबली हुई सब्जियां, बेस्वाद सलाद और दिन भर भूख लगने का अहसास। ज्यादातर लोग मानते हैं कि अगर वजन कम करना है, तो स्वादिष्ट और पसंदीदा खाना छोड़ना ही पड़ेगा। यह सोच बिल्कुल गलत है। जी हां, वेट लॉस के लिए खुद को सजा देना या रूखी-सूखी डाइट पर रहना जरूरी नहीं है।

    Hero Image

    इस आसान रेसिपी से बनाएं रवा-बाजरा इडली Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि वजन घटाने का मतलब है फीका खाना, बिना स्वाद की डाइट और हमेशा भूखे रहना- तो यह सोच अब बदलने वाली है। हेल्दी खाना टेस्टी भी हो सकता है, बस जरूरत है सही चीजें चुनने की। आज हम आपके लिए लाए हैं रवा-बाजरा इडली की ऐसी रेसिपी जो न सिर्फ हल्की और पौष्टिक है, बल्कि खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगती है। खास बात यह है कि इसे बनाने में तेल बहुत कम लगता है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss Idli Recipe

    वजन घटाने के लिए परफेक्ट है रवा-बाजरा इडली?

    बाजरा फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और भूख को कंट्रोल रखता है। वहीं, रवा इडली को फुल्का, हल्का और डाइजेस्ट करने में आसान बनाता है। दोनों को मिलाकर बनाई गई इडली एक लो-कैलोरी, हाई-फाइबर और पौष्टिक विकल्प है, जिसे आप सुबह के नाश्ते, शाम के स्नैक्स या डिनर में भी खा सकते हैं।

    • जरूरी सामग्री (2–3 लोगों के लिए)
    • 1 कप रवा (सूजी)
    • ½ कप बाजरा का आटा
    • 1 कप दही (थोड़ा खट्टा)
    • ½ कप पानी (जरूरत अनुसार)
    • 1 छोटा चम्मच राई
    • ½ छोटा चम्मच हल्दी
    • 6–7 कढ़ी पत्ते
    • 1 छोटी हरी मिर्च (बारीक कटी)
    • थोड़ा सा कद्दूकस किया हुआ अदरक
    • स्वाद अनुसार नमक
    • ½ छोटा चम्मच इनो/बेकिंग सोडा
    • 1 छोटा चम्मच तेल (बस तड़का और ग्रीस के लिए)

    स्टेप-बाय-स्टेप आसान रेसिपी

    रवा और बाजरा का परफेक्ट बैटर तैयार करें

    एक बाउल में रवा, बाजरा आटा, दही और थोड़ा सा पानी मिलाकर एक स्मूथ घोल बना लें। इसे 10–15 मिनट के लिए सेट होने दें। इससे इडली मुलायम बनेगी।

    अब आएगा तड़के का कमाल

    एक छोटे पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें। इसमें राई, कढ़ी पत्ते, अदरक और हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूनें। यह तड़का बैटर में मिलाएं। इससे इडली में गजब की खुशबू और स्वाद आ जाता है।

    बैटर की सही कंसिस्टेंसी

    बैटर अगर ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी और डालें। यह न ज़्यादा पतला होना चाहिए, न बहुत गाढ़ा।

    बैटर को फुलाए

    इडली स्टैंड तैयार कर लें। बैटर में इनो/बेकिंग सोडा डालें और तुरंत हल्का सा मिक्स करें। अब झाग उठे हुए बैटर को सांचों में डालें।

    स्टीम करें और तैयार

    इडली कुकर या स्टीमर में 10–12 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं। टूथपिक डालकर चेक करें- अगर साफ बाहर आए तो इडली तैयार है।

    सर्व करें ऐसे कि दोगुना हो जाए स्वाद

    रवा-बाजरा इडली को गर्मागर्म नारियल चटनी, पुदीना चटनी या सांभर के साथ सर्व करें। चाहें तो ऊपर से थोड़ा-सा पोढ़ी मसाला भी छिड़क सकते हैं। यह कम तेल में भी इतना स्वाद देती है कि आपको जरा भी ‘डाइट फूड’ जैसा एहसास नहीं होगा।

    हेल्दी टिप

    अगर आप वजन घटा रहे हैं, तो इडली के साथ सोडा वाली ड्रिंक, मीठी चाय या बहुत ज्यादा तेल वाली चटनी से बचें। साधारण चटनी और स्टीम्ड इडली एक परफेक्ट कॉम्बो है।

    यह भी पढ़ें- बची हुई इडली यूज करने का शानदार तरीका है मसाला इडली फ्राई, 10 मिनट में बनकर हो जाएगी तैयार

    यह भी पढ़ें- दक्षिण भारत के मंदिरों में 'केसरी' प्रसाद का है खास महत्व, क्यों मानते हैं शांति और शुद्धता का प्रतीक