Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Healthy Recipe: सर्दी-जुकाम का काम तमाम करने में बेहद फायदेमंद है टोमैटो रसम, ऐसे बनाएं इसे हेल्दी एंड टेस्टी

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 02:14 PM (IST)

    सर्दी- जुकाम की समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है। खांसी गले में खराश नाक बहना सिरदर्द इसके आम लक्षण हैं। वैसे तो ये समस्या कुछ ही दिनों में खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है लेकिन इसके लक्षण बहुत इरीटेट करते हैं। अगर आपका भी हो रखा है इसके चलते बुरा हाल तो टोमैटो रसम पीने से मिलेगा काफी लाभ।

    Hero Image
    टोमैटो रसम पीने से मिलता है सर्दी-जुकाम की बहुत आराम

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दी-जुकाम, ऐसी प्रॉब्लम जो कभी भी किसी को भी हो सकती हैं। हालांकि ये कॉमन प्रॉब्लम है, जो खुद से ही कुछ दिनों में ठीक भी हो जाती है, लेकिन बहती नाक, खांसी और सिरदर्द जैसे इसके लक्षण ज्यादा परेशान करते हैं। गरम चीज़ों को खाने से गले में हो रहे दर्द और बंद नाक की समस्या में काफी आराम मिलता है, तो अगर आपको भी हो रखी है ये प्रॉब्लम, तो टोमैटो रसम बनाकर पिएं, जिसे कई तरह की मसालों के साथ बनाया जाता है। जो न सिर्फ रसम का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि इसके गुणों में भी इज़ाफा करते हैं। यहां जानें इसकी क्विक एंड ईजी रेसिपी।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोमैटो रसम की रेसिपी

    सामग्री- 3 टमाटर (कद्दूकस किए हुए), 1 प्याज कटा हुआ (इच्छानुसार), 2 हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1.5 कप पानी, 1/2 कप इमली का पानी, 1.5 टीस्पून रसम पाउडर (इच्छानुसार), 1 टीस्पून धनिया के बीज, 8-10 लहसुन, 1 जीरा, 2-3 टीस्पून काली मिर्च, मुट्ठीभर धनिया पत्ती

    तड़के के लिए

    2 टेबलस्पून तेल, 1 साबुत लाल मिर्च, 1 टीस्पून सरसों और जीरा, 4-5 लहसुन, 2 हरी मिर्च लंबी कटी, करी पत्ते, चुटकीभर हींग

    View this post on Instagram

    A post shared by Oh, Cheat Day ! (@ohcheatday)

    विधि

    • सबसे पहले प्रेशर कुकर में पानी और तीनों टमाटर डालें। टमाटर को कद्दूकस कर या फिर हाथ से जितना मैश हो सकता है कर लें।
    • इसके बाद इसमें हरी मिर्च, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, पानी और धनिया की पत्ती डालकर तीन सीटी आने तक पका लें।
    • इसके बाद कुकर का ढक्कन खोलें। इसमें इमली का पानी और डेढ़ कप पानी मिलाएं। साथ ही रसम पाउडर भी।
    • अब किसी बर्तन में धनिया के बीज, लहसुन, जीरा और काली मिर्च को कूट लेंगे।
    • अब तड़का तैयार करना है। जिसके लिए पैन गर्म करें। इसमें तेल डालें। सूखी लाल मिर्च, जीरे, राई, हींग से तड़का लगाएं। फिर इसमें हरी मिर्च, करी पत्ते और जो मसाला कूटा था, उसे डालेंगे। 
    • जब तड़का अच्छे से पक जाए, तो इसे टमाटर वाले मिश्रण में मिला देंगे।
    • सारी चीज़ों को और पांच मिनट पका लें।
    • तैयार है टोमैटो रसम सर्व करने के लिए।
    • इसे आप चावल के साथ खाएं या फिर सूप की तरह पिएं। दोनों ही तरीकों से ये टेस्टी लगेगा और हेल्दी तो है ही।

    ये भी पढ़ेंः- डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है आंवला, इन 5 तरीकों से करें इसे डाइट में शामिल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik