Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लहसुन छीलना अब नहीं लगेगा झंझट! 5 ट्रिक्स बना देंगे इसे बच्चों का खेल, किचन में बचेगा काफी समय

    दाल-सब्जी से लेकर चटनी तक लहसुन के बिना लगभग हर डिश का स्वाद अधूरा-सा लगता है लेकिन इसे छीलना किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता। खासकर जब बात ढेर सारे लहसुन छीलने की हो। जी हां नाखूनों में दर्द समय की बर्बादी और न जाने क्या-कुछ! ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनसे लहसुन छीलना बच्चों का काम हो जाएगा।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 20 May 2025 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    मिनटों में ढेरों लहसुन छीलने का सीक्रेट! (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपको लहसुन छीलने के ऐसे 5 कमाल के ट्रिक्स बताएंगे, जो इस काम को इतना आसान बना देंगे कि यह आपको बच्चों का खेल लगेगा। जी हां, इन ट्रिक्स से न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि आप बिना किसी झंझट के ढेर सारा लहसुन मिनटों में छीलकर एक तरफ रख देंगे। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म पानी से बनेगा काम

    सबसे पहले लहसुन की कलियों को अलग करके एक कटोरी में डालें। अब इन कलियों पर गर्म पानी डालें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। बता दें, गर्म पानी से लहसुन की ऊपरी परत नरम हो जाती है। ऐसे में, आप देखेंगे कि छिलके आसानी से उतर जाएंगे और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

    माइक्रोवेव का इस्तेमाल

    अगर आप जल्दी में हैं, तो माइक्रोवेव भी आपके काम आ सकता है। जी हां, लहसुन की कुछ कलियों को अलग करके एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में रखें और इसे 10-15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव कर लें। माइक्रोवेव की गर्मी से छिलके ढीले पड़ जाते हैं। ऐसे में, बस हल्का सा दबाने पर ही छिलका अलग हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी में ढाल का काम करेंगी ये चटनियां, खाने का स्वाद भी हो जाएगा बढ़िया

    'शेक-शेक' मेथड

    यह तरीका तब काम आता है जब आपको एक साथ बहुत सारा लहसुन छीलना हो। इसके लिए लहसुन के पूरे गांठ को तोड़कर कलियां अलग कर लें। अब इन कलियों को एक बड़े स्टील के कटोरे या दो बराबर साइज के कटोरे में डालें। फिर कटोरे को कसकर बंद करें और तेजी से 30-60 सेकंड तक शेक करें। ऐसा करने पर लहसुन की कलियां आपस में टकराकर अपने छिलके छोड़ देती हैं, फिर आप देखेंगे कि ढेर सारे छिलके कटोरे में अलग हो गए हैं।

    चाकू का यूज

    यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिन्हें केवल एक या दो कली लहसुन छीलनी हो। सबसे पहले लहसुन की कली को एक कटिंग बोर्ड पर रखें। अब एक बड़े चाकू का चौड़ा हिस्सा कली पर रखें और हल्के हाथ से दबाएं या टैप करें। बस इतना कि कली थोड़ी-सी दब जाए, लेकिन पूरी तरह कुचले नहीं। बता दें, इस हल्के दबाव से छिलका तुरंत अलग हो जाएगा फिर आप इसे आसानी से हटा सकते हैं।

    सिलिकॉन गार्लिक पीलर

    यह एक छोटा-सा गैजेट है जो बहुत काम का है। अगर आपके पास सिलिकॉन गार्लिक पीलर है, तो लहसुन की कली को उसके अंदर डालें। अब इसे हथेली से रोल करें और फिर कुछ ही सेकंड में छिलका अलग हो जाएगा और कली बाहर आ जाएगी। यह भी लहसुन छीलने का बहुत साफ और असरदार तरीका है।

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी गेहूं के आटे का ढूंढ रहे हैं विकल्प, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये ऑल्टरनेटिव्स