Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaika Arora भी हैं पनीर ठेचा भी दीवानी, क्या आपने चखा है इसका स्वाद? इस आसान रेसिपी से करें तैयार

    पनीर ठेचा महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय व्यंजन है जिसे मलाइका अरोड़ा भी पसंद करती हैं। इसे बनाना आसान है। हरी मिर्च लहसुन मूंगफली और अन्य सामग्रियों से मिलकर तैयार यह डिश खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। अगर आपने अभी तक इस डिश का स्वाद नहीं चखा है तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 06 Jun 2025 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    इस रेसिपी से ट्राई करें पनीर ठेचा (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत खानपान के शौकीन लोगों के लिए कई सारे विकल्प मौजूद है। यहां हर एक राज्य का अपना अलग स्वाद होता है और हर राज्य के अपने अलग-अलग व्यंजन होते हैं। यहां कुछ डिशेज ऐसी हैं, जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं और कुछ ऐसी भी हैं, जो लोकल में बनाई जाती है। ऐसी ही एक डिश पनीर ठेचा है, जो महाराष्ट्र की एक मशहूर डिश है। यह एक स्वादिष्ट डिश है, जिसे घर पर बेहद आसान तरीके से बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी इस डिश की फैन हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उनके घर पर अक्सर पनीर ठेचा बनाया जाता है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इसे बनाने की रेसिपी भी फैंस के साथ शेयर की। अगर आपने आज तक इस डिश को आज तक ट्राई नहीं किया है, तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं मलाइका अरोड़ा के फेवरेट पनीर ठेचा की आसान रेसिपी-

    यह भी पढ़ें- सेहत के लिए वरदान है स्वाद से भरपूर पोहा, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल

    सामग्री

    • 6 से 7 हरी मिर्च
    • 10 से 15 लहसुन की कलिया
    • नमक स्वादानुसार
    • 1/4 कप मूंगफली
    • ताजा धनिया पत्ती
    • 1/2 नींबू का रस
    • 200 ग्राम पनीर
    • थोड़ा तेल (पनीर पकाने के लिए)
    • View this post on Instagram

      A post shared by Azzy | Bowl To Soul (@bowl2soul)

    बनाने का तरीका

    • सबसे पहले मध्यम आंच पर एक पैन गरम करें और हरी मिर्च, लहसुन की कलियां और मूंगफली को सूखा भून लें।
    • इसे जलने से बचाने के लिए बीच-बीच में चलाते रहें और उन्हें हल्का-सा पक जाने और खुशबू आने तक भूनें।
    • जब मिर्च और लहसुन भुन रहे हों, तो ताजा धनिया पत्ती को मोटा-मोटा काट लें। एक तरफ रख दें।
    • मिर्च, लहसुन और मूंगफली भुन जाने के बाद, उन्हें थोड़ा ठंडा होने दें। फिर उन्हें मिक्सर या फूड प्रोसेसर में एक साथ पीसकर मोटा पेस्ट बना लें।
    • इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक और तीखा स्वाद पाने के लिए नींबू का रस मिलाएं।
    • दूसरे पैन में थोड़ा तेल गरम करें और पनीर के टुकड़ों को सुनहरा और बाहर से कुरकुरा होने तक पकाएं।
    • पके हुए पनीर में तैयार किया हुआ ठेचा (पेस्ट) डालें। उन्हें धीरे से मिलाएं ताकि पनीर मसालेदार, सुगंधित मिश्रण से लिपटा रहे।
    • फिर डिश पर ताजा कटा हुआ हरा धनिया छिड़कें। इसे आखिरी बार मिलाएं और गरमागरम परोसें।

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में खूब पसंद क‍िया जाता है वरण भात, अभी तक नहीं चखा इसका स्वाद; तो नोट कर लें ये रेस‍िपी