Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमलकी एकादशी व्रत पर घर वालों को बनाकर खिलाएं साबूदाना फ्रेंच फ्राइज, नोट करें इसकी सिंपल रेसिपी

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:40 PM (IST)

    क्या आप भी हर बार व्रत में कुट्टू का आटा खाकर बोर हो गए हैं? तो इस बार साबूदाना और आलू से बनी यह फ्रेंच फ्राइज ट्राई कर सकते हैं। जी हां आमलकी एकादशी व्रत (Amalaki Ekadashi 2025) पर अगर आप कुछ हल्का और स्वादिष्ट बनाने का सोच रहे हैं तो साबूदाना से बने यह चटपटे और कुरकुरे फ्रेंच फ्राइज एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आइए जान लीजिए इसकी सिंपल रेसिपी।

    Hero Image
    Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी पर बनाएं साबूदाना फ्रेंच फ्राइज, बेहद आसान है रेसिपी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी का व्रत 10 मार्च को रखा जा रहा है। ऐसे में, अगर आप भी व्रत के दौरान खाने के लिए कुछ नया और स्वादिष्ट बनाने की सोच रहे हैं, तो साबूदाना फ्रेंच फ्राइज (Sabudana French Fries) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह न केवल खाने में क्रिस्पी और टेस्टी होता है, बल्कि यह व्रत के नियमों के अनुरूप भी है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इन्हें बनाने की सिंपल रेसिपी, जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबूदाना फ्रेंच फ्राइज बनाने के लिए सामग्री

    • 1 कप साबूदाना
    • 1 बड़ा आलू (उबला हुआ)
    • 1/2 छोटी चम्मच सेंधा नमक
    • 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
    • 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    • 1/2 छोटी चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
    • 1 टेबलस्पून घी या तेल (तलने के लिए)

    यह भी पढ़ें- इस होली घर पर बनाएं ये 6 तरह के हेल्‍दी स्‍नैक्‍स, महीनों तक बनी रहेगी ताजगी

    साबूदाना फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि

    • साबूदाने को अच्छे से धोकर एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें। फिर इसे छानकर अच्छे से निथार लें, ताकि कोई भी पानी न हो।
    • इसके बाद उबले हुए आलू को छीलकर अच्छे से मैश कर लें।
    • एक बर्तन में साबूदाना, मैश किया हुआ आलू, सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालें। इन सबको अच्छे से मिक्स करके एक हल्का सा आटा बना लें।
    • फिर मिश्रण से छोटे-छोटे आकार के फ्रेंच फ्राइज जैसा आकार बना लें। ध्यान रखें कि यह आकार स्लीम और थोड़े लम्बे हों, ताकि फ्रेंच फ्राइज जैसा मजा आए।
    • अब एक कड़ाही में देसी घी या तेल गर्म करें। अब इन फ्रेंच फ्राइज को गर्म तेल में डालकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।
    • जब फ्रेंच फ्राइज तैयार हो जाएं, तो इन्हें हरे धनिए की चटनी या टमाटर के सॉस के साथ गरमागरम परोसें।

    नोट- साबूदाना फ्रेंच फ्राइज को और क्रिस्पी बनाने के लिए आप इन्हें तले हुए के बजाय एयर फ्रायर में भी बना सकते हैं।

    व्रत में साबूदाना खाने के फायदे

    आमलकी एकादशी या किसी भी व्रत के दौरान साबूदाना खाना एक पारंपरिक और सेहतमंद विकल्प माना जाता है। साबूदाना न केवल स्वाद में अच्छा होता है, बल्कि यह व्रत के दौरान शरीर को ऊर्जा और पोषण भी प्रदान करता है। अगर आप व्रत में साबूदाना खाते हैं, तो इससे आपके शरीर को कई फायदे हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये लड्डू, Hina Khan की फूड डायरी में भी बना चुके हैं जगह

    comedy show banner
    comedy show banner