Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये लड्डू, Hina Khan की फूड डायरी में भी बना चुके हैं जगह

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:34 PM (IST)

    Hina Khan जो अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने खाने के शौक के लिए भी जानी जाती हैं एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सुर्खियों में हैं। हिना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक जार में लड्डू पकड़े हुए दिखाई दे रही थीं। खास बात है कि घर पर बने इन लड्डूओं अलग-अलग तरह के बीजों का इस्तेमाल किया गया था।

    Hero Image
    फिटनेस और फ्लेवर का परफेक्ट मिक्स हैं ये लड्डू, हिना खान के भी हैं फेवरेट (Image Source: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hina Khan के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन हमें उनके लाइफस्टाइल से जुड़ी झलकियां देती रहते हैं। खाने के प्रति उनका प्यार हमेशा ही फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा है। इस बार हिना ने घर पर बने लड्डूओं (Healthy Laddus) की तस्वीर शेयर की, जिसमें कई तरह के बीजों का इस्तेमाल किया गया था। हिना ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "घर में बने लड्डू, जो विभिन्न प्रकार के बीजों से बनाए गए हैं।" इस कैप्शन से साफ है कि वह स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, हिना खान लंबे समय से स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके उत्साह और पॉजिटिविटी में बिल्कुल भी कम नहीं आई है। उनकी इस पॉजिटिव अप्रोच को देखकर उनके फैंस भी मोटिवेट रहते हैं। इस बीच आइए, आपको बताते हैं इन हेल्दी लड्डूओं से जुड़ी कुछ खास बातें।

    स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन

    लड्डू जैसे पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजन को घर पर अलग-अलग सीड्स से तैयार करना, न केवल स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। इन बीजों में मौजूद ओमेगा-3 फैटी ऐसिड्स, फाइबर और प्रोटीन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। हिना की इस कोशिश ने यह साबित कर दिया कि वे सेहत का खास ख्याल रख रही हैं और अपने फैंस को भी इसके बारे में जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Weight Loss Diet में जरूर शामिल करें ये 5 सीड्स, Fat से Fit का सफर हो जाएगा आसान

    हिना ने शेयर की सेहरी की तस्वीरें

    हाल ही में हिना ने रमजान के दौरान अपने घर पर बनी सेहरी की तस्वीरें शेयर की थीं। हिना ने अपनी स्टोरी में बताया कि किस तरह वह सुबह के समय में ताजे फल, खजूर और अन्य टेस्टी स्नैक्स का मजा ले रही हैं। उन्होंने अपनी सेहरी में ताजे कटे हुए सेब, तरबूज, खजूर और क्रिस्पी पकौड़े रखे थे। उनके इस पोस्ट ने फैंस को दिखाया कि कैसे वे रमजान के समय में भी अपनी सेहत का ध्यान रखती हैं।

    बंगाली फूड की भी शौकीन हैं हिना खान

    हिना खान के खाने का शौक सिर्फ भारतीय खाने तक सीमित नहीं है। वह अलग-अलग राज्यों और देशों के खाने का भी भरपूर आनंद लेती हैं। हाल ही में हिना बंगाली खाने का लुत्फ लेने के लिए अपने दोस्त दिब्येंदु भट्टाचार्य और उनकी पत्नी ऋचा के घर डिनर पर गई थीं। वहां हिना ने बंगाली खाने का आनंद लिया, जिसमें बृंजल फ्राई, स्प्रिंग अनियन करी, मटर पनीर, दाल, और मछली की करी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे।

    हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए लिखा, "उफ्फ! बंगाली खाना, क्या स्वाद था! मस्त फिश करी, और सरसों वाली मछली, क्या कहने!" उनके इस पोस्ट से साफ होता है कि हिना को अपने खाने में विविधता पसंद है और वह हर तरह के स्वाद का आनंद उठाती हैं।

    यह भी पढ़ें- उबले या रातभर पानी में भीगे हुए, आखिर किस तरह चने खाने पर शरीर को मिलता है ज्यादा फायदा?