Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश उत्सव के 8वें दिन विघ्नहर्ता को भोग लगाएं बेसन का हलवा, बेहद आसान है इसकी रेसिपी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:01 PM (IST)

    गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर दिन बप्पा को अलग-अलग तरह के पकवानों का भोग लगाया जाता है। 4 सितंबर यानी आठवें दिन का भोग बेसन के हलवे से बेहतर और क्या हो सकता है? जी हां बेसन का हलवा न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इसे बनाना भी बहुत आसान है।

    Hero Image
    गणपति बप्पा को लगाएं बेसन के हलवे का भोग (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गणेश उत्सव के दौरान हर घर में एक अलग ही रौनक छा जाती है। चारों ओर भक्ति का माहौल और 'गणपति बप्पा मोरया' का जयकारा गूंजने लगता है। इस दस दिवसीय उत्सव में हर दिन बप्पा को अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाते हैं, ताकि उनकी कृपा हम पर बनी रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 सितंबर को गणेश उत्सव के 8वें दिन, अगर आप विघ्नहर्ता के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो बेसन का हलवा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जी हां, देसी घी में भुने हुए बेसन की सोंधी खुशबू जब पूरे घर में फैलती है, तो ऐसा लगता है मानो बप्पा खुद रसोई में आ गए हों। यह हलवा सिर्फ 15-20 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है और इसका नरम, दानेदार स्वाद हर किसी को पसंद आता है।

    आइए, इसी खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं बेसन के हलवे की सबसे आसान रेसिपी (Besan Halwa Recipe), जिसे अपनाकर आप अपने बप्पा को खुश कर सकते हैं और पूरे परिवार का दिल जीत सकते हैं।

    बेसन का हलवा बनाने के लिए सामग्री

    • बेसन - 1 कप
    • घी - आधा कप
    • चीनी - आधा कप
    • पानी - 2 कप
    • इलायची पाउडर - आधा चम्मच
    • बादाम-पिस्ता (कटे हुए) - सजाने के लिए

    बेसन का हलवा बनाने की विधि

    • एक पैन या कड़ाही में घी गर्म करें और फिर इसमें बेसन डालकर मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए भूनें। बेसन को तब तक भूनें जब तक उसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए और उसमें से अच्छी खुशबू न आने लगे। ध्यान रखें कि बेसन जले नहीं।
    • दूसरे चूल्हे पर एक बर्तन में पानी और चीनी डालकर उबाल लें। चीनी घुलने तक इसे पकाएं।
    • अब भुने हुए बेसन में धीरे-धीरे यह चीनी वाला पानी डालें और इसे लगातार चलाते रहें ताकि गांठें न बनें।
    • गैस की आंच धीमी कर दें और हलवे को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा न हो जाए और कड़ाही के किनारे छोड़ने लगे।
    • अब इसमें इलायची पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें और फिर गैस बंद कर दें।
    • गरमा-गरम बेसन के हलवे को एक कटोरी में निकालें और कटे हुए बादाम-पिस्ता से सजाकर गणपति बप्पा को भोग लगाएं।

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: 10 दिनों तक गणेश भगवान को लगाएं ये भोग, कर्ज, रोग-दोष समेत दूर होंगे सभी दुख

    यह भी पढ़ें- स्‍वाद और परंपरा का महापर्व है Onam, जानिए राजा महाबलि की कहानी और क्‍या हैं इस भव्य दावत के खास व्यंजन

    comedy show banner
    comedy show banner