Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2024 Day 6: नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी को लगाएं शहद की खीर का भोग, नोट करें आसान रेसिपी

    Updated: Mon, 07 Oct 2024 02:30 PM (IST)

    शारदीय नवरात्र के छठे दिन (Navratri 2024 Day 6) मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। बता दें देवी भगवती के इस स्वरूप को शहद का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको शहद की खीर (Honey kheer) बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे भोग (Maa Katyayani Bhog) में बनाकर आप मां को प्रसन्न कर सकते हैं।

    Hero Image
    Navratri 2024 Day 6: मां कात्यायनी को चढ़ाएं स्वादिष्ट शहद की खीर, स्टेप-बाय-स्टेप जानें आसान रेसिपी (Image Source: jagran.com)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के छठे दिन (Navratri 2024 Day 6) की देवी, मां कात्यायनी, दुर्गा माता के नौ स्वरूपों में से एक हैं। मान्यता के मुताबिक, देवी भगवती के इस स्वरूप को शहद का भोग अति प्रिय है। ऐसे में, आप भी इस खास दिन माता को भोग लगाने (Maa Katyayani Bhog) के लिए शहद की खीर बना सकते हैं। यह खीर (Honey kheer) स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिहाज से काफी पौष्टिक भी होती है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। आइए फटाफट जान लीजिए इसे बनाने की आसान रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहद की खीर बनाने के लिए सामग्री

    • दूध- 1 लीटर (फुल क्रीम)
    • समा के चावल: 1/4 कप (बासमती चावल)
    • शहद- 4-5 बड़े चम्मच
    • इलायची पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
    • किशमिश- 10-12
    • बादाम- 10-12 (बारीक कटे हुए)
    • काजू- 10-12 (बारीक कटे हुए)
    • पिस्ता- 10-12 (बारीक कटे हुए)

    यह भी पढ़ें- पापांकुशा एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं मोहनथाल का भोग, नोट करें आसान रेसिपी

    शहद की खीर बनाने की विधि

    • सबसे पहले समा के चावल को अच्छी तरह धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
    • इसके बाद एक मोटे तले वाले बर्तन में दूध डालकर मीडियम फ्लेम पर उबाल लें।
    • अब जब दूध उबलने लगे तो इसमें भिगोए हुए समा के चावल डाल दें और लगातार चलाते रहें।
    • फिर आंच को धीमी कर दें और खीर को तब तक पकाएं जब तक चावल गल न जाएं और खीर गाढ़ी न हो जाए।
    • जब खीर गाढ़ी हो जाए तो इसमें शहद, इलायची पाउडर, किशमिश, बादाम, काजू और पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    • इसके बाद गैस बंद कर दें और खीर को कुछ देर ढककर रख दें और फिर मां कात्यायनी को भोग लगाकर प्रसाद के तौर पर ग्रहण करें।

    यह भी पढ़ें- नवरात्र में देवी के 9 रूपों के लगाएं इन चीजों का भोग, मिलेगी मां की असीम कृपा