Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर प्‍लान कर रहे हैं Movie Date, तो 4 फ्लेवर के पॉपकॉर्न रहेंगे बेस्‍ट; खुशनुमा हाे जाएगा माहौल

    सिनेमा हॉल में फिल्म देखने का मजा पॉपकॉर्न के बिना अधूरा है। अगर आप अपने पार्टनर या फ‍िर फैम‍िली के साथ मूवी डेट की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो घर पर ही कई तरह के पॉपकॉर्न बना सकते हैं। ये आपके मूवी डेट को खास बना सकते हैं। आइए जानते हैं -

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    घर पर मूवी डेट को बनाएं खास। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आप सभी जब भी थ‍िएटर में फ‍िल्‍में देखने जाते हैं तो पॉपकॉर्न के ब‍िना मजा अधूरा होता है। पॉपकॉर्न एक ऐसा स्‍नैक्‍स है जो ज्‍यादातर लोगों को पसंद आता है। इसे बनाने में ज्‍यादा समय भी नहीं लगता है। ये हेल्‍दी भी मानी जाती है। हालांक‍ि आज की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोगों के पास न तो अपने ल‍िए समय होता है और न ही पर‍िवार और पार्टनर को समय दे पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक द‍िन की छुट्टी भी म‍िलती है तो बाहर कहीं घूमने जाने के बजाय वे घर में ही रहना ज्‍यादा पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार समय न दे पाने को लेकर पार्टनर्स में लड़ाईयां भी हो जाती हैं। अगर आप भी ऐसी क‍िसी द‍िक्‍कत से जूझ रहे हैं तो आप घर पर ही मूवी डेट प्‍लान कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर या फैम‍िली के साथ क्‍वाल‍िटी टाइम स्‍पेंड कर सकते हैं। मूवी देखने का मजा तभी आता है जब स्‍नैक्‍स भी हो। ऐसे में पॉपकॉर्न से बेहतर भला कुछ और हो सकता है क्‍या?

    आज का हमारा लेख भी इसी टॉप‍िक पर है। हम आपको 4 फ्लेवर के पॉपकॉर्न के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मूवी डेट को खास बना देंगी। आइए उनके बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं -

    क्लासिक बटर पॉपकॉर्न

    इसका स्‍वाद काफी जबरदस्‍त लगता है। इसे बनाने के ल‍िए एक बड़े पैन को हल्‍का गर्म कर लें। अब एक बड़ा चम्मच बटर और पॉपकॉर्न के दाने डाल दें। इसके बाद पैन को ढक दें। ये दाने 2 म‍िनट में पॉपकॉर्न में बदल जाएंगे। अब पॉपकॉर्न को एक बड़े बाउल में न‍िकाल लें। इसके बाद इस पर सॉल्‍टेड बटर म‍िलाकर एंजॉय करें।

    कैरेमलाइज पॉपकॉर्न

    आज की जनरेशन को कैरेमलाइज पॉपकॉर्न खूब पसंद आती है। इसे भी आप कई फ्लेवर में बना सकते हैं। इसे बनाने के ल‍िए एक बड़े पैन में थोड़ा सा बटर गर्म करें और इसमें पॉपकॉर्न के दाने डाल दें। इसे फूटने दें। वहीं दूसरी तरफ एक पैन में गुड़ और पानी को गर्म कर लें। इसमें इलायची पाउडर भी मिला लें। अब पॉपकॉर्न को इसी स‍िरप में म‍िला लें। आप इसमें चॉकलेट का फ्लेवर भी दे सकते हैं। इसे म‍िलाकर सर्व करें और मूवी को एंजॉय करें।

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में खूब पसंद क‍िया जाता है वरण भात, अभी तक नहीं चखा इसका स्वाद; तो नोट कर लें ये रेस‍िपी

    चीज पॉपकॉर्न

    चीज का स्‍वाद भला क‍िसे नहीं पसंद होता है। पॉपकॉर्न भी चीज फ्लेवर में बनाई जा सकती है। इसे बनाने के ल‍िए सबसे पहले एक बड़े पैन को हल्‍का गर्म कर लें। उसमें बटर और पॉपकॉर्न के दाने डाल दें। इसके बाद पैन को ढककर पॉपकॉर्न बनने दें। फिर बटर को सॉस पैन में पिघला लें। इसके बाद बड़े बाउल में पॉपकॉर्न और चीज पाउडर को अच्‍छे से मिला लें। इसके बाद इस पर बटर डाल दें। ये खाने में बेहद स्‍वाद‍िष्‍ट लगता है।

    मसाला पॉपकॉर्न

    अगर आप कुछ स्‍पाइसी ट्राई करना चाहते हैं ताे मसाला पॉपकॉर्न आपके ल‍िए बेस्‍ट रहेगा। पैन में बटर डालकर पॉपकॉर्न डाल दें। अब इसमें एक से दो चुटकी हल्दी, चाट मसाला डाल दें। आप चाहें तो रेड चि‍ली फ्लेक्‍स भी एड करें। आपका मसाला पॉपकॉर्न तैयार है।

    य‍ह भी पढ़ें: Eid-ul-Adha 2025: बकरीद पर मेहमानों काे दे रहे हैं दावत, तो जरूर बनाएं 5 पकवान; खाकर सभी करेंगे तारीफ