Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाद और सेहत का बेजोड़ संगम है मखाने का रायता, हीटवेव से तो बचाएगा ही; आपका डाइजेशन भी रखेगा हेल्दी

    गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों का पाचन गड़बड़ा जाता है। ऐसे में मखाने का रायता (Makhana Raita) न सिर्फ आपको चिलचिलाती गर्मी से बचा सकता है (Heatwave Relief Food) बल्कि यह पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखने में मदद करता है। आइए इस आर्टिकल में आपको इसे डाइट में शामिल करने के फायदे और बनाने की आसान रेसिपी शेयर के बारे में बताते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है मखाने का रायता, इस रेसिपी से झटपट करें तैयार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मखाना, जिसे अग्रेजी में फॉक्स नट्स भी कहते हैं, पोषक तत्वों का लाजवाब खजाना है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा पाए जाते हैं। वहीं, दही प्रोबायोटिक्स का बेहतरीन सोर्स है जो हेल्दी गट के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे में, जब ये दोनों मिल जाते हैं, तो एक ऐसा सुपरफूड तैयार होता है जो गर्मियों में आपकी सेहत का ख्याल रखता है। आइए, जानते हैं समर सीजन में मखाने का रायता (Makhana Raita) खाने के कुछ लाजवाब फायदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में फायदेमंद है मखाने का रायता

    • ठंडक पहुंचाए: दही की तासीर ठंडी होती है, जो शरीर को अंदर से ठंडा रखने में मदद करती है। मखाना भी हल्का होता है और आसानी से पच जाता है, जिससे पेट पर एक्स्ट्रा भार नहीं पड़ता।
    • पानी की कमी पूरी करे: गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होना आम बात है। रायता खाने से शरीर में फ्लूइड्स की मात्रा बनी रहती है, जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा कम होता है।
    • पाचन रखे दुरुस्त: दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया (प्रोबायोटिक्स) पाचन क्रिया को सुचारु बनाए रखते हैं। यह कब्ज और पेट फूलने जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।
    • एनर्जी बूस्टर: मखाने में कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन होते हैं, जो तुरंत एनर्जी देते हैं और आपको थकान से बचाते हैं।
    • वजन कंट्रोल में मददगार: यह फाइबर से भरपूर होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और आप बेवजह स्नैक्स खाने से बचते हैं।

    यह भी पढ़ें- सरसों के तेल में ही पकानी चाहिए ये 5 तरह की सब्जियां, मिलेगा जायके और सेहत का डबल डोज

    कैसे बनाएं मखाने का रायता?

    इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें बहुत कम समय लगता है।

    सामग्री:

    • 1 कप दही (ताजा और गाढ़ा)
    • आधा कप मखाने
    • बारीक कटा हुआ प्याज (ऑप्शनल)
    • बारीक कटी हुई हरी मिर्च (स्वादानुसार)
    • भुना जीरा पाउडर
    • काला नमक
    • सादा नमक (स्वादानुसार)
    • बारीक कटा हरा धनिया
    • थोड़ा सा तेल या घी (मखाने भूनने के लिए)

    विधि:

    • एक पैन में थोड़ा-सा तेल या घी गरम करके मखानों को हल्का कुरकुरा होने तक भून लें। ठंडा होने पर इन्हें हल्का सा तोड़ लें या साबुत ही रहने दें।
    • दही को अच्छी तरह फेंट लें ताकि उसमें कोई गुठली न रहे।
    • अब फेंटे हुए दही में भुने हुए मखाने, प्याज, हरी मिर्च, भुना जीरा पाउडर, काला नमक और सादा नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    • बस फिर ऊपर से हरे धनिये से सजाकर ठंडा-ठंडा परोसें।

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी घर पर नहीं जमा पा रहे हैं गाढ़ा और क्रीमी दही, तो यहां से नोट कर लें जमाने का सही तरीका