Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरसों के तेल में ही पकानी चाहिए ये 5 तरह की सब्जियां, मिलेगा जायके और सेहत का डबल डोज

    कुछ सब्जियों का स्वाद सरसों के तेल में पककर ही निखरकर आता है। साथ ही सरसों का तेल सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आइए जानें किन 5 सब्जियों (Sabji you should always cook in mustard oil) को हमेशा सरसों के तेल में ही पकाना चाहिए ताकि उनका स्वाद दोगुना हो जाए और आपकी सेहत को भी फायदा मिले।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    सरसों के तेल में बढ़ जाता है इन सब्जियों का स्वाद (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी डिश को आप किस तेल में बना रहे हैं यह काफी मायने रखता है। अगर सही डिश के साथ सही तेल का इस्तेमाल न किया जाए, तो उसका स्वाद उतना खिलकर नहीं आता, जितना आना चाहिए। आमतौर पर आजकल रसोइयों में खाना बनाने के लिए रिफाइन्ड ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि कुछ सब्जियां (vegetables you must cook in mustard oil) सिर्फ सरसों के तेल में ही बनानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इसकी तीखी खुशबू और गहरा स्वाद खाने को एक अलग ही टेस्ट देता है। कुछ सब्जियां इस तेल में बनने पर ही अपना असली स्वाद देती हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 सब्जियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सरसों के तेल में ही बनाना चाहिए।

    बैंगन का भरता

    बैंगन का भरता उत्तर भारत की एक मशहूर डिश है, जिसे सरसों के तेल में बनाने से इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। भरता बनाने के लिए बैंगन को सीधे आंच पर भूनकर उसका गूदा निकाला जाता है और फिर इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नमक और सरसों का तेल मिलाया जाता है। सरसों का तेल इस डिश में एक तीखापन और सुगंध भर देता है, जो इसे और भी स्वादिष्ट बना देता है।

    यह भी पढ़ें: पंजाबी स्टाइल छोले बनाने के लिए फॉलो करें ये सिंपल रेसिपी, उंगलियां चाटने पर हो जाएंगे मजबूर

    करेला

    करेले की सब्जी को अक्सर लोग इसके कड़वे स्वाद के कारण टालते हैं, लेकिन सरसों के तेल में पकाने से इसका कड़वापन कम हो जाता है और स्वाद बढ़ जाता है। करेले को पतला काटकर सरसों के तेल में भूनकर प्याज, लहसुन, हल्दी और मसालों के साथ पकाया जाता है। सरसों का तेल करेले के स्वाद को बैलेंस कर देता है।

    टिंडा

    टिंडे की सब्जी को सरसों के तेल में बनाने से यह बेहद स्वादिष्ट लगती है। टिंडे को छीलकर काट लें और सरसों के तेल में जीरा, हींग, अदरक-लहसुन का पेस्ट और मसाले डालकर पकाएं। सरसों का तेल टिंडे के हल्के स्वाद को एक नया डाइमेंशन देता है।

    काले चने की सब्जी

    काले चने की सब्जी को सरसों के तेल में बनाने से यह और भी ज्यादा टेस्टी और हेल्दी बन जाती है। काले चनों को रातभर भिगोकर सरसों के तेल में प्याज, टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता है। सरसों का तेल इस सब्जी को एक रिच टेक्सचर और तीखा स्वाद देता है। इसे चावल के साथ एक बार खाकर देखें, आप इसका स्वाद ताउम्र याद रखेंगे।

    आलू की भुजिया

    आलू की भुजिया बिहार और उत्तर प्रदेश में खूब पसंद की जाती है। इसे सरसों के तेल में बनाने से इसका स्वाद क्रंची और लजीज हो जाता है। आलू को बारीक काटकर सरसों के तेल में जीरा, प्याज, हल्दी, नमक और लाल मिर्च डालकर कुरकुरा होने तक भूनें।

    यह भी पढ़ें: इन 4 सब्जियों में नहीं लगाना चाहिए जीरे का तड़का, वरना खाने का सारा मजा हो जाएगा किरकिरा