Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किचन में रखी 3 चीजों से घर पर ही बना लें शहद, स्वाद ऐसा कि बाजार से खरीदना छोड़ देंगे आप

    क्या आपको पता है कि बाजार में मिलने वाला शहद 100% शुद्ध नहीं होता है? कई बार इसमें चीनी या फिर केमिकल्स की मिलावट होती है जो आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकती है। ऐसे में कितना बढ़िया हो अगर आप घर पर ही शहद (Homemade Honey) बना लें? जी हां आइए यहां आपको इसकी आसान रेसिपी (Natural Honey Substitute) बताते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 22 Mar 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    Homemade Honey: इस आसान रेसिपी से घर पर ही बनाएं शहद (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Homemade Honey: क्या आपको पता है कि बाजार में मिलने वाले शहद में मिलावट हो सकती है? कई कंपनियां इसे ज्यादा गाढ़ा और मीठा बनाने के लिए चीनी सिरप और केमिकल्स मिलाती हैं। ऐसे में, आप जो शहद खाने के लिए खरीदते हैं, वो सेहत बनाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर सोचिए अगर आप घर पर ही पूरी तरह शुद्ध और स्वादिष्ट शहद बना सकें तो? जी हां! सिर्फ 3 आसान किचन इंग्रीडिएंट्स से आप घर पर ही शहद बना सकते हैं, जो न सिर्फ बिल्कुल शुद्ध होगा, बल्कि इसके फायदे भी बाजार के शहद से कई गुना ज्यादा होंगे। इसका स्वाद इतना बेहतरीन होगा कि एक बार चखने के बाद आप बाजार का शहद खरीदना ही भूल जाएंगे।

    घर पर शहद बनाने के लिए जरूरी चीजें

    आपको सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होगी, जो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी।

    • गुड़ (Jaggery) – नेचुरल मिठास का सबसे बेहतरीन सोर्स
    • मेथी के बीज (Fenugreek Seeds) – इसे शहद जैसा टेक्सचर देने के लिए
    • तुलसी के पत्ते (Basil Leaves) – शहद को हेल्दी और एंटीबैक्टीरियल गुण देने के लिए

    यह भी पढ़ें- डेयरी प्रोडक्ट्स ही नहीं संतरे से भी मिलेगा कैल्शियम, इन रेसिपीज से करें डाइट में शामिल

    घर पर शहद बनाने का सिंपल तरीका

    स्टेप 1: गुड़ का सिरप बनाएं

    • एक पैन में 1 कप पानी लें और उसमें 1 कप गुड़ डालें।
    • इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक गुड़ पूरी तरह से घुल न जाए और चिपचिपा सिरप न बन जाए।

    स्टेप 2: मेथी के बीज डालें

    • अब इसमें 1 बड़ा चम्मच मेथी के बीज डालें और इस मिश्रण को 5-7 मिनट और पकाएं।
    • मेथी के बीज से शहद को गाढ़ापन और हल्का झरझरा टेक्सचर मिलेगा।

    स्टेप 3: तुलसी के पत्ते डालें

    • जब सिरप गाढ़ा हो जाए, तो उसमें 4-5 तुलसी के पत्ते डालकर 2 मिनट तक और पकाएं।
    • इससे शहद में औषधीय गुण आ जाएंगे, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होंगे।

    स्टेप 4: छानकर स्टोर करें

    • मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें और फिर एक बारीक छलनी से छानकर किसी कांच की बोतल में स्टोर करें।
    • इसे फ्रिज में न रखें, बल्कि ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • चाय या दूध में मिलाकर पी सकते हैं।
    • ब्रेड या पराठे पर लगाकर खा सकते हैं।
    • हल्दी और नींबू के साथ मिलाकर सुबह लें, इससे इम्युनिटी मजबूत होगी।
    • चेहरे पर फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Diabetes कंट्रोल करने के लिए पीना शुरू कर दें यह हरा जूस, खून भी होगा साफ; नोट कर लें बनाने का तरीका