Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात हो रही है स्ट्रीट फूड की क्रेविंग, तो आजमाएं ये 3 आसान रेसिपी; खुश हो जाएगा दिल

    कभी-कभी देर रात को अचानक कुछ चटपटा खाने का दिल करने लगता है। ऐसे में, आज हम आपके लिए लाए हैं 3 ऐसी आसान स्ट्रीट फूड रेसिपीज, जिन्हें आप झटपट बना सकते हैं और अपनी देर रात की क्रेविंग को शांत कर सकते हैं। खास बात है कि इन्हें बनाना बेहद आसान है और स्वाद ऐसा है कि आपका दिल खुश हो जाएगा। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:48 PM (IST)
    Hero Image

    घर पर मिनटों में ट्राई करें ये 3 स्ट्रीट फूड रेसिपीज (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घड़ी में रात के 12 बज रहे हैं और अचानक पेट में चूहे कूदने लगे? मन तो है गरमागरम, स्पाइसी स्ट्रीट फूड खाने का, लेकिन बाहर जाने का मूड नहीं है? अरे भई, ये देर रात की क्रेविंग किसी को भी बेचैन कर सकती है, मगर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 3 ऐसी झटपट बनने वाली स्ट्रीट फूड रेसिपीज, जिन्हें आप घर बैठे ही ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसालेदार पनीर ब्रेड टोस्ट

    सामग्री:

    • ब्रेड स्लाइस - 4
    • पनीर (कद्दूकस किया हुआ) - आधा कप
    • प्याज (बारीक कटा हुआ) - 1 छोटा
    • टमाटर (बारीक कटा हुआ) - 1 छोटा
    • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) - 1 (आप अपने स्वाद के अनुसार कम-ज्यादा कर सकते हैं)
    • हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) - 2 बड़े चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर - आधा छोटा चम्मच
    • गरम मसाला - आधा छोटा चम्मच
    • नमक - स्वादानुसार
    • तेल या मक्खन - सेकने के लिए

    बनाने की विधि:

    • एक कटोरे में कद्दूकस किया हुआ पनीर, कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
    • ब्रेड स्लाइस पर इस मिश्रण को अच्छी तरह फैला दें।
    • एक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा तेल या मक्खन डालें।
    • मिश्रण वाली तरफ से ब्रेड को तवे पर रखें और मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक सेकें।
    • दूसरी तरफ भी थोड़ा तेल या मक्खन लगाकर सेक लें।
    • गरमागरम पनीर ब्रेड टोस्ट को टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें।

    यह भी पढ़ें- घर पर चाह‍िए पहाड़ों वाली फील‍िंग, ताे इस र‍ेसि‍पी से बनांए Cheesy Noodles; नोट करें रेस‍िपी

    क्रिस्पी आलू चाट

    सामग्री:

    • उबले आलू - 2 मीडियम शेप के
    • प्याज (बारीक कटा हुआ) - 1 छोटा
    • टमाटर (बारीक कटा हुआ) - 1 छोटा
    • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) - 1
    • हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) - 2 बड़े चम्मच
    • भुना जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
    • चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच
    • काला नमक - आधा छोटा चम्मच
    • नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच
    • इमली की चटनी (तैयार) - 2 बड़े चम्मच
    • हरी चटनी (तैयार) - 2 बड़े चम्मच
    • सेव या बारीक नमकीन - सजाने के लिए
    • तेल - तलने के लिए

    बनाने की विधि:

    • उबले हुए आलुओं को छोटे क्यूब्स में काट लें।
    • एक कड़ाही में तेल गरम करें और आलू को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें। तलने के बाद इन्हें किचन टॉवल पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।
    • एक बड़े कटोरे में तले हुए आलू, कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, काला नमक और नींबू का रस डालें।
    • सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें।
    • ऊपर से इमली की चटनी और हरी चटनी डालें और एक बार फिर हल्के हाथों से मिलाएं।
    • सेव या बारीक नमकीन से सजाकर तुरंत परोसें और इस चटपटी आलू चाट का मजा लें।

    चीज कॉर्न सैंडविच

    सामग्री:

    • ब्रेड स्लाइस - 4
    • उबले हुए स्वीट कॉर्न - आधा कप
    • चीज़ स्लाइस या कद्दूकस किया हुआ चीज़ - 2-3 बड़े चम्मच
    • मक्खन - 2 बड़े चम्मच
    • नमक - स्वादानुसार
    • काली मिर्च पाउडर - आधा छोटा चम्मच
    • ऑरेगैनो या चिली फ्लेक्स (ऑप्शनल) - आधा छोटा चम्मच

    बनाने की विधि:

    • एक कटोरे में उबले हुए स्वीट कॉर्न, चीज, नमक, काली मिर्च पाउडर और ऑरेगैनो या चिली फ्लेक्स (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं) डालकर अच्छे से मिला लें।
    • ब्रेड स्लाइस के एक तरफ मक्खन लगाएं।
    • ब्रेड की मक्खन लगी हुई तरफ को नीचे रखते हुए, दूसरी तरफ कॉर्न और चीज का मिश्रण फैलाएं।
    • ऊपर से एक और ब्रेड स्लाइस रखें।
    • एक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा मक्खन लगाएं।
    • सैंडविच को तवे पर रखें और मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें। ध्यान रहे कि चीज पिघल जाए।
    • गरमागरम चीज कॉर्न सैंडविच को अपनी पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ परोसें।

    यह भी पढ़ें- इस रेसिपी से घर पर बनाएं खस्ता मूंगदाल कचौड़ी, खाकर हर कोई पूछेगा इसकी सीक्रेट रेसिपी