Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड़ के साथ ये एक चीज मिलाकर बनाएं पौष्टिक लड्डू, सर्दी में भी होगा गर्मी का अहसास

    सर्दियों में खुद को हेल्दी रखने के लिए डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करना चाहिए जो शरीर को अंदर से गर्मी पहुंचाए और आपको हेल्दी बनाए रखे। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक ऐसी डिश के बारे में बताने वाले हैं जिसे सर्दियों में अपनी डाइट में शामिल करने से आपको सर्दी में भी गर्मी का अहसास होगा।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 09 Jan 2025 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    सर्दियों में ट्राई करेंं ये पौष्टिक लड्डू (Picture Credit-Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में अक्सर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। साथ ही मौसम में मौजूद ठंडक हमें बीमार बना सकती है। इसलिए इन दिनों हेल्दी रहने के लिए लोग अपनी डाइट में कई सारी गर्म चीजें शामिल करते हैं, जो शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही सर्दियों में खाने-पीने में ऐसी चीजें भी शामिल करनी चाहिए, जिससे शरीर में अंदर से गर्माहट बनी रहे। इस दौरान सीजनल फूड्स का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही ऐसे फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए जिनकी तासीर गर्म हो और ये आलस भरी सर्दियों में तेजी से एनर्जी बूस्ट कर दे।

    यह भी पढ़ें-  Office में काम करते-करते लग जाती है भूख, तो चिप्स-बिस्किट से हटकर ये 10 हेल्दी स्नैक्स करें ट्राई

    सर्दियों में बनाएं तिल और गुड़ के लड्डू

    वही वजह है कि इस मौसम में काढ़ा और हॉट ड्रिंक्स का सेवन बढ़ जाता है, जिसमें हेल्थ को ध्यान में रखते हुए लोग गुड़ का तेजी से इस्तेमाल करते हैं। इसी गुड़ में अगर एक ऐसी चीज मिला दी जाए जिससे झटपट तैयार हो जाएंगे पौष्टिक और स्वादिष्ट लड्डु और वो एक चीज है तिल। तिल सफेद हो या काला, दोनों ही बेहद फायदेमंद माना जाता है। जब ये गुड़ के साथ मिलता है तो कैल्शियम से भरपूर तिल और मैग्नीशियम से भरपूर गुड़ शरीर को उस कैल्शियम को अब्जॉर्ब कर के इस्तेमाल करने में मदद करते हैं। चलिए आज बनाते हैं गुड़ में तिल मिलाकर ऐसे लड्डू, जो सेहत को देंगे जबरदस्त फायदे-

    सामग्री

    • एक कप सफेद तिल
    • ½ कप भुनी हुई मूंगफली
    • ¾ कप कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
    • 1 टेबलस्पून इलायची पाउडर
    • ¾ कप कद्दूकस किया हुआ गुड़
    • घी।

    बनाने का तरीका-

    • एक पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसमें सफेद तिल को हल्का सुनहरा होने तक ड्राई रोस्ट करें।
    • मूंगफली को भुन कर अलग रख लें।
    • कद्दूकस किए हुए नारियल को भुन कर अलग रख लें।
    • सभी सामग्री को ठंडा होने दें।
    • भुने हुए तिल और मूंगफली को मिक्सर जार में निकाल कर पीस लें।
    • फिर इसमें भुना हुआ नारियल, इलायची पाउडर मिलाएं और अच्छे से पीस लें।
    • अब इसने गुड़ डालें और फिर मिलाएं।
    • एक बड़े कटोरे में पिसे हुए मिक्सचर को निकालें और इसमें घी डालें।
    • अच्छे से हाथों से रगड़ कर सभी सामग्री को मिलाएं।
    • मिक्स होने के बाद इसके छोटे छोटे लड्डु बनाएं।
    • लड्डु बनाने के बाद ऊपर से सफेद तिल से गार्निश करें।
    • तिल और गुड़ के लड्डु तैयार हैं।
    • एयरटाइट कंटेनर में इसे 2 से 3 दिन तक सामान्य तापमान पर और फ्रिज में स्टोर करने पर और भी लंबे समय तक के लिए स्टोर किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें-  क्या आप जानते हैं सर्दियों में अमरूद खाने का सही समय? इन तरीकों से करें इसे डाइट में शामिल