Bel Ka Sharbat: गर्मियों में रोजाना पिएं बेल का शर्बत, लू के थपेड़ों में भी ठंडा रहेगा शरीर, जानिए आसान रेसिपी
चिलचिलाती गर्मी में अब आपकी तबीयत भी जवाब देने लगी है तो ये रेसिपी आप ही के लिए है। आज हम आपके लिए बेल का शरबत बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं जो आपके शरीर को तो ठंडा रखेगा ही साथ ही लू के थपेड़ों को भी आपके पास फटकने नहीं देगा। तो चलिए बिना देर किए जान लीजिए मिनटों में बनने वाली ये आसान रेसिपी।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bel Ka Sharbat Recipe: भीषण गर्मी और लू का सितम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में, शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको भरपूर पानी तो पीना ही है, लेकिन साथ ही डाइट में पेट को ठंडा रखने वाली ड्रिंक्स पानी भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आज हम आपको बेल का शरबत बनाना सिखाएंगे, जो चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों में किसी अमृत से कम नहीं है। मार्केट में तो शायद आपने भी इसे जरूर पिया होगा, लेकिन आज घर पर इसे बनाना भी सीख लीजिए, जिसमें मात्र कुछ ही मिनटों का समय लगता है।
बेल का शरबत बनाने के लिए सामग्री
- बेल - 1
- चीनी - 1/2 कप
- ठंडा पानी - 4 कप
- आइस क्यूब्स - जरूरत के मुताबिक
यह भी पढ़ें- लू की चपेट से बचाने में मदद करेगा Sattu Sharbat, जानें कैसे मिनटों में बना सकते हैं इसे घर पर
बेल का शरबत बनाने की विधि
- बेल का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले इसे तोड़कर इसका गूदा एक खुले बर्तन में निकाल लें।
- इसके बाद इस बर्तन में ठंडा पानी मिलाकर एक घंटे के लिए ढककर छोड़ दें।
- अब इसमें मौजूद गूदे को पानी के अंदर ही हाथ या मैशर की मदद से मसल लें।
- इसे मैश करने के बाद आप पाएंगे कि बेल के रेशे और बीज अलग हो गए हैं।
- अब आपको एक छननी लेनी है और इसकी मदद से बेल के जूस को एक बर्तन में छान लेना है।
- फिर आप इसमें स्वादानुसार चीनी एड कर लें और आइस क्यूब्स भी डाल दें।
- बस तैयार है आपका स्वादिष्ट बेल का शरबत। इसे ठंडा-ठंडा ही सर्व करें।
यह भी पढ़ें- चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचाएगा कच्चे आम का पन्ना, जानिए इसे बनाने की आसान रेसिपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।