Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aam Panna Recipe: चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचाएगा कच्चे आम का पन्ना, जानिए इसे बनाने की आसान रेसिपी

    Updated: Sun, 19 May 2024 05:46 PM (IST)

    गर्मियों का मौसम अपने साथ सेहत से जुड़ी कई चुनौतियां लेकर आता है। इन दिनों तपती धूम में बाहर निकलते ही हालत खराब हो जाती है और सिरदर्द चक्कर थकान और कमजोरी से हर दूसरे शख्स को जूझना पड़ता है। ऐसे में आइए इससे लड़ने के लिए हम आपको आम पन्ना की स्पेशल रेसिपी (Aam Panna Recipe) बताते हैं जो शरीर को ठंडक पहुंचाने में सबसे आगे है।

    Hero Image
    लू की मार से बचने के लिए घर पर बनाएं कच्चे आम का पन्ना (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Aam Panna Recipe: गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको कच्चे आम की मदद से आम पन्ना बनाना सिखाएंगे, जिसकी मदद से न सिर्फ आप इस मौसम में शरीर को ठंडा बनाए रख सकते हैं, बल्कि लू के प्रकोप से लड़ने में भी मदद पा सकते हैं। सेहत के साथ-साथ स्वाद में भी लाजवाब रहने वाले कच्चे आम के पन्ने का एक-एक घूंट आपको अलग ही दुनिया में पहुंचाने की काबिलियत रखता है। आइए, आज आपको इसे बनाने की ऐसी रेसिपी बताते हैं, जिसका जायका बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम पन्ना बनाने के लिए सामग्री

    • कच्चे आम (कैरी) – 2
    • गुड़/चीनी – 3 टेबल स्पून
    • भुना जीरा पाउडर – 1 टीस्पून
    • पुदीने की पत्तियां – 1/2 टेबलस्पून
    • काला नमक – 1 टीस्पून
    • सफेद नमक – स्वादानुसार

    यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में लू की मार से बचाने में मदद करेगी शिकंजी, जानें इसे घर पर बनाने की आसान विधि

    आम पन्ना बनाने की विधि

    • आम का पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे आम लें और इन्हें अच्छे से धो लें।
    • इसके बाद इन्हें प्रेशर कुकर में डालकर उबालने के लिए रख दें।
    • जब कुकर में 4 सीटियां आ जाए, तो गैस ऑफ कर दें और इन्हें ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें।
    • कुकर का प्रेशर निकल जाए, तो ढक्कन हटाएं और आम को पानी से बाहर निकाल लें।
    • आम ठंडे हो जाएं, तो इसके बाद इनका छिलका निकाल लें और एक बाउल में इसका गूदा निकालकर अलग रख लें।
    • अब इस गूदे को हाथों की मदद से अच्छे से मैश कर लें और इसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ या चीनी मिलाएं।
    • इसमें बारीक कटे पुदीने की पत्तियां, जीरा पाउडर, काला नमक, काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर लें।
    • बस तैयार है आपका स्वादिष्ट आम पन्ना। तपती दोपहरी में इसका लुत्फ उठाएं।

    यह भी पढ़ें- गर्म हवा के थपेड़े बना सकते हैं हीट स्ट्रोक का शिकार, गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए रोजाना खाएं ये फूड्स