Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना काटे पता लगाना है- बैंगन में बीज हैं या नहीं, तो 5 आसान तरीके करेंगे आपकी मदद

    क्या आपको भी अक्सर घर आकर पता चलता है कि बाजार से जो बैंगन खरीदा है वो तो बीजों से भरा हुआ है? अगर हां तो अब चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि आज हम आपको 5 ऐसे आसान तरीके (Eggplant Selection Tips) बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना काटे ही यह पता लगा सकते हैं कि बैंगन में बीज हैं या नहीं। है ना कमाल की बात?

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 05 May 2025 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    अब बैंगन में नहीं निकलेंगे ज्यादा बीज! बस खरीदते वक्त रखें इन 5 बातों का ख्याल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Eggplant Selection Tips: बैंगन के अंदर जब ढेर सारे बीज निकलते हैं, तो स्वाद और मजा दोनों ही खराब हो जाते हैं। खासकर जब आप भरता बना रहे हों और उसमें कड़वाहट घुल जाए, तो सारा स्वाद बिगड़ जाता है। अब सवाल ये है कि बिना बैंगन काटे कैसे पता लगाया जाए कि उसमें बीज ज्यादा हैं या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिंता की बात नहीं! यहां हम आपको 5 आसान तरीके (Tips To Choose Seedless Eggplant) बताने जा रहे हैं, जिनसे आप सब्जी काटने से पहले ही पहचान सकते हैं कि बैंगन बीज वाला है या नहीं।

    बैंगन का वजन बताता है अंदर की कहानी

    जब आप बैंगन को हाथ में उठाते हैं, तो उसका वजन महसूस करें। अगर बैंगन हल्का है तो उसमें बीज होने की संभावना ज्यादा होती है, क्योंकि बीज सूखे होते हैं और हल्के बैंगन में ही ज्यादा आते हैं। दूसरी ओर, भारी बैंगन अक्सर गूदा से भरे होते हैं और बीज कम होते हैं।

    छिलके की चमक और रंग पर ध्यान दें

    बैंगन का छिलका अगर चिकना, चमकदार और गहरा बैंगनी है, तो यह एक ताजा और कम बीज वाला बैंगन हो सकता है। अगर छिलका मटमैला, झुर्रीदार या रंग उड़ा-उड़ा सा लगे, तो समझ लीजिए कि यह बैंगन पुराना है और बीज ज्यादा हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- पानी से लबालब नारियल की 4 आसान तरीकों से करें पहचान, ठेले वाला नहीं चाहेगा कि आप जान लें ये ट्रिक्स

    डंठल का रंग और स्थिति भी बहुत कुछ कहता है

    बैंगन के ऊपर हरे रंग की डंठल (टोपी) होती है। अगर डंठल हरी, कसी हुई और ताजगी से भरी हो, तो बैंगन नया और अच्छा है। लेकिन अगर डंठल सूखी, काली या मुरझाई हुई है, तो बैंगन पुराना है और बीजदार हो सकता है।

    हल्के दबाव से जांचें बैंगन की सख्ती

    बैंगन को हल्के से दबा कर देखें। अगर वह थोड़ा नरम लगे और वापस अपने आकार में आ जाए, तो वह ताज़ा है। लेकिन अगर बहुत सख्त है या दबाने पर निशान रह जाता है, तो यह संकेत हो सकता है कि बैंगन अंदर से रेशा-भरा और बीजदार है।

    छोटा आकार, कम बीज

    छोटे और मध्यम आकार के बैंगन में बीज कम निकलते हैं। बड़े आकार के बैंगन देखने में तो लुभावने लग सकते हैं, लेकिन अक्सर उनमें बीज ज्यादा निकलते हैं। इसलिए अगर आप बिना बीज वाला बैंगन चाहते हैं, तो छोटे आकार के चुनें।

    बोनस टिप

    गर्मी के मौसम में बैंगन जल्दी पक जाते हैं और बीजदार होने की संभावना बढ़ जाती है। ठंडे या बरसात के मौसम में ताज़े बैंगन मिलते हैं, जिनमें बीज कम होते हैं। इसलिए खरीदारी का सही समय भी मायने रखता है।

    अब जब आपके पास हैं ये 5 आसान तरीके, तो अगली बार मंडी या सुपरमार्केट में बैंगन खरीदते समय आप भी स्मार्ट शॉपर बन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- चावल से भी बनते हैं इतने टेस्टी डिशेज? गर्मियों में जरूर ट्राई करें 5 रेसिपीज; पेट को रखेंगे ठंडा