Move to Jagran APP

Holi 2024: मावा, लाल मिर्च से लेकर दाल और बेसन तक ऐसे करें इनके असली-नकली होने की पहचान

Holi में घरों में खासतौर से गुजिया दही वड़ा कांजी वडा पकौड़े और भी कई दूसरे पकवान बनाए-खाए जाते हैं। बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई बार दुकानदार इन चीज़ों में कई तरह की मिलावट भी करते हैं। जिसकी वजह से इन्हें खाने के बाद पेट दर्द उल्टी दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं तो आज हम जानेंगे असली मावा बेसन दाल और लाल मिर्च की कैसे करें पहचान।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Published: Wed, 20 Mar 2024 12:12 PM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2024 12:12 PM (IST)
Holi 2024: नकली मावा, लाल मिर्च, दाल की पहचान के तरीके

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: होली के मौके पर घरों में गुजिया, गुलाब-जामुन, दही व कांजी वड़ा, पकौड़े जैसे पकवानों का बनना तो तय है। कह सकते हैं इन जायकों के बिना होली का त्योहार ही अधूरा है। इन डिशेज़ को बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दुकानदार इनमें तरह-तरह की मिलावट करके बेचते हैं, जिन्हें खाने से तबियत खराब हो सकती है या फिर पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। अगर आप भी होली में घर में ये पकवान बनाने की सोच रहे हैं, तो मावा हो या लाल मिर्च या फिर बेसन, जान लें कैसे करें इनमें असली-नकली की पहचान।

loksabha election banner

कैसे करें नकली मावा की पहचान?

  • मावे में थोड़ी सी चीनी मिलाकर इसके पैन में गर्म करें। अगर वह पानी छोड़ने लगेगा, तो मतलब मावा मिलावटी है।
  • मावे की थोड़ी सी मात्रा मुंह में डालें। अगर यह मुंह में चिपक जाए, तो मावा नकली है। असली मावा मुंह में चिपकता नहीं।
  • मावे से छोटी सी गोली बनाएं। अगर यह गोली फट जाएं, तो यह नकली है।
  • मावे को खाने पर अगर कच्चे दूध का स्वाद न आए, तो यह भी उसके नकली होने की पहचान है।

कैसे करें नकली लाल मिर्च की पहचान?

  • इसके लिए लाल मिर्च को पानी में मिक्स करें। 
  • घुलने के बाद इसे हाथ पर लेकर रगड़ें।
  • अगर किरकिरापन महसूस हो, तो मतलब ये मिलावटी हैं।
  • अगर बहुत चिकना लगे, तो इसका मतलब इसमें सोप स्टोन मिला हुआ है।

कैसे करें नकली बेसन की पहचान?

  • एक बर्तन में बेसन लें।
  • इसमें दो चम्मच के बराबर नींबू का रस डालें।
  • साथ ही दो चम्मच के लगभग ही हाइड्रोक्लोरिक एसिड भी।
  • कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अगर बेसन में मिलावट है, तो इसका रंग लाल या भूरे हो जाएगा।

कैसे करें नकली दाल की पहचान?

  • दाल में मिलावट चेक करने के लिए एक बर्तन में अरहर लें।
  • इसमें पानी और हाइड्रोक्लोरिक एसिड की 1 से 2 बूंदे डालें।
  • अगर दाल का रंग बदलने लगेगा, तो समझ जाएं दाल असली नहीं है।

इन आसान टिप्स की मदद से आप खाने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं और सेहत से जुड़ी समस्याओं से बचे रह सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- खराब हाजमा न कर दें त्योहार का मजा किरकिरा, इसके लिए होली के पकवानों में शामिल करें खासतौर से कांजी वड़ा

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic credit- freepik


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.