Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए घर पर बनाएं हाई-प्रोटीन मल्टीग्रेन डोसा, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 03:36 PM (IST)

    क्या आप भी सुबह की भागदौड़ में अक्सर नाश्ता छोड़ देते हैं या कुछ भी तला-भुना खा लेते हैं? अगर हां तो अब ऐसा नहीं होगा। हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी रेसिपी जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत से भरपूर भी है। जी हां हम बात कर रहे हैं हाई-प्रोटीन Multigrain Dosa की जिसे आप घर पर मिनटों में तैयार कर सकते हैं।

    Hero Image
    नाश्ते में इस रेसिपी से बनाएं हेल्दी और टेस्टी मल्टीग्रेन डोसा (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप रोज सुबह नाश्ते में एक ही तरह का खाना खाकर बोर हो गए हैं? क्या आप कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जो स्वादिष्ट भी हो और हेल्दी भी? तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हाई-प्रोटीन मल्टीग्रेन डोसा की लाजवाब रेसिपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डोसा न सिर्फ खाने में बहुत टेस्टी है, बल्कि यह प्रोटीन, फाइबर और कई पोषक तत्वों से भरपूर है, जो आपके दिन की शुरुआत के लिए एकदम सही है। इसे बनाना भी बेहद आसान है और इसकी तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पाएगा। आइए जानें।

    क्यों बेस्ट है मल्टीग्रेन डोसा?

    मल्टीग्रेन डोसा सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि पोषक तत्वों का खजाना भी है। इसमें कई तरह के अनाज और दालें मिली होती हैं, जैसे:

    • चना दाल और उड़द दाल: प्रोटीन का पावरहाउस, जो आपको दिनभर एनर्जी देता है।
    • चावल और सूजी: ये डोसे को क्रिस्पी और हल्का बनाते हैं।
    • ओट्स या रागी: फाइबर से भरपूर, जो पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है।

    इस डोसे को खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती और आप जंक फूड से बच पाते हैं।

    यह भी पढ़ें- बच्चों का फेवरेट बनेगा प्रोटीन से भरपूर मूंगलेट, हेल्दी चाहिए ब्रेकफास्ट; तो इस रेसिपी से करें तैयार

    हाई-प्रोटीन मल्टीग्रेन डोसा बनाने की आसान विधि

    मल्टीग्रेन डोसा बनाना बिल्कुल मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    सामग्री

    • 1 कप चावल
    • आधा कप चना दाल
    • आधा कप उड़द दाल
    • चौथाई कप ओट्स या रागी का आटा
    • मेथी दाना (थोड़ा सा)
    • नमक स्वादानुसार

    बनाने का तरीका

    • हाई-प्रोटीन मल्टीग्रेन डोसा बनाने के लिए सबसे पहले चावल, दाल और मेथी दानों को रातभर के लिए अलग-अलग भिगो दें।
    • सुबह इन सभी को मिलाकर थोड़ा पानी डालें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इसमें ओट्स या रागी का आटा और नमक मिलाकर 6-8 घंटे के लिए खमीर उठने (ferment) के लिए रख दें।
    • बस फिर डोसे का बैटर तैयार है। अब तवा गरम करें, थोड़ा तेल लगाएं और बैटर डालकर गोल फैलाएं।
    • डोसे को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेक लें।
    • आप अपने डोसे को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें बारीक कटी सब्जियां, जैसे प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च या पनीर भी डाल सकते हैं। इसे नारियल की चटनी, सांभर या अपनी पसंद की किसी भी चटनी के साथ गरमागरम परोसें।

    यह भी पढ़ें- लंच या डिनर में झटपट बनाएं हींग वाले आलू, टेस्टी होने के साथ डाइजेशन के लिए भी रहेंगे फायदेमंद