लंच या डिनर में झटपट बनाएं हींग वाले आलू, टेस्टी होने के साथ डाइजेशन के लिए भी रहेंगे फायदेमंद
क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें भूख लगी है, लेकिन किचन में ज्यादा देर खड़े रहना पसंद नहीं? अगर हां, तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। हींग वाले आलू सिर्फ 15-20 मिनट में बनकर तैयार हो जाते हैं और इनका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि हर कोई तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा। आइए, बिना देर किए जान लीजिए इन्हें बनाने की आसान रेसिपी (Hing Aloo Recipe)।
By Nikhil PawarEdited By: Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:45 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- उबले हुए आलू: 4-5
- टमाटर: 2 (बारीक कटे हुए या प्यूरी)
- हरी मिर्च: 2 (बारीक कटी हुई)
- अदरक: 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
- जीरा: 1 छोटा चम्मच
- हींग: आधा छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर: आधा छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर: 1 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर: 1 छोटा चम्मच
- गरम मसाला: आधा छोटा चम्मच
- कसूरी मेथी: 1 छोटा चम्मच (स्वाद के लिए)
- तेल या घी: 2 बड़े चम्मच
- नमक: स्वादानुसार
- हरा धनिया: गार्निशिंग के लिए
विधि :
- सबसे पहले, उबले हुए आलुओं को छीलकर मीडियम शेप के टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद एक कड़ाही में तेल या घी गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो इसमें जीरा और हींग डालें।
- हींग की खुशबू आते ही, हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें और हल्का सा भून लें।
- अब इसमें कटे हुए टमाटर या टमाटर की प्यूरी डालें। टमाटर को तब तक पकाएं जब तक वह नरम न हो जाए और तेल अलग न होने लगे।
- इसके बाद, इसमें हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- फिर मसालों को धीमी आंच पर 1-2 मिनट तक भूनें ताकि कच्चापन निकल जाए।
- अब कटे हुए आलू डालकर मसालों के साथ अच्छी तरह मिला लें। नमक डालकर 2-3 मिनट तक भूनें ताकि आलू में मसालों का स्वाद अच्छे से बैठ जाए।
- अगर आपको ग्रेवी वाली सब्जी पसंद है तो इसमें थोड़ा पानी डालें और उबाल आने दें। अगर सूखी सब्जी बनानी है तो पानी न डालें।
- अब इसमें गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 1-2 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें।
- ऊपर से बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर गार्निश करें।
- हींग वाले आलू परांठे, पूरी, रोटी या चावल के साथ बहुत टेस्टी लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।