Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना गिल्ट एंजॉय करना चाहते हैं हाउस पार्टी, तो मेन्यू में शामिल करें ये हेल्दी और टेस्टी टिक्की

    अब आप भी अपनी पार्टी में हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स का मजी ले सकते हैं। बस आपको इसके लिए ये हेल्दी टिक्कियां ट्राई करनी होंगी। ये सभी फाइबर प्रोटीन और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर हैं और कम तेल में तैयार होती हैं। आइए आपको बताते हैं इन बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 09 May 2025 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    आपकी पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे ये स्नैक्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पार्टी में स्वादिष्ट स्नैक्स का होना तो बेहद जरूरी ही है, लेकिन अक्सर तली-भुनी चीजें हमारी सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में हेल्दी टिक्कियां एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं, जो न सिर्फ स्वाद में कमाल की होती हैं, बल्कि पोषण से भरपूर भी होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन टिक्कियों को कम तेल में फ्राई किया जाता है, जिससे ये हल्की और आसानी से पचने वाली होती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बेहद टेस्टी और हेल्दी टिक्कियों के बारे में, जो आपकी पार्टी को और भी मजेदार बना देंगी।

    मूंग दाल टिक्की

    मूंग दाल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है, जो टिक्की को हेल्दी बनाती है। इसे बनाने के लिए भीगी हुई मूंग दाल में हरी मिर्च, अदरक, धनिया और हल्का बेसन मिलाकर टिक्की तैयार करें और तवे पर हल्के तेल में फ्राई करें। इसे पुदीना या हरी धनिया की चटनी के साथ परोसे।

    यह भी पढ़ें-  इंदौरी जीरावन से लेकर कानपुर के बुकनू तक, ये देसी स्प्रिंकल्स बढ़ाते हैं खाने का स्वाद

    ओट्स और पालक टिक्की

    ओट्स फाइबर और पालक आयरन से भरपूर होता है, जिससे यह टिक्की सेहत के लिए बेहतरीन होती है। ओट्स को भूनकर, पालक और उबले आलू के साथ मिलाकर टिक्की बनाएं और शैलो फ्राई करें।

    सोया चंक्स टिक्की

    सोया चंक्स प्रोटीन का शानदार स्रोत है। ऐसे में इन्हें उबालकर पीस लें और उसमें उबले आलू, धनिया, मटर और हल्के मसाले मिलाकर टिक्की बनाएं।

    चुकंदर और ओट्स टिक्की

    चुकंदर आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे यह टिक्की इम्युनिटी को बूस्ट करती है। चुकंदर को उबालकर कद्दूकस करें, उसमें ओट्स और हल्के मसाले मिलाकर टिक्की बनाएं और तवे पर हल्का सेंकें।

    मिक्स वेज टिक्की

    इस टिक्की में गाजर, ब्रोकली, मटर और बीन्स जैसे हेल्दी सब्ज़ियों को मिलाया जाता है, जिससे यह फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होती है। इन सब्जियों को उबालकर मैश करें, थोड़ा सा बेसन मिलाएं और टिक्की बनाकर हल्का सेंक लें।

    स्वीट पोटैटो टिक्की

    शकरकंद फाइबर और विटामिन ए का बेहतरीन स्रोत है। इसे उबालकर, उसमें धनिया, हरी मिर्च और हल्के मसाले मिलाकर टिक्की बनाएं और हरी चटनी या कैचअप के साथ गरमा गरम सर्व करें।

    राजमा और क्विनोआ टिक्की

    राजमा और क्विनोआ में हाई-प्रोटीन पाया जाता है, जिससे यह टिक्की मसल्स के लिए फायदेमंद होती है। उबले हुए राजमा और क्विनोआ को मैश करें, उसमें हल्के मसाले और थोड़ा-सा ब्रेडक्रंब मिलाकर टिक्की बनाएं और तवे पर सेंकें।

    बाजरा और मेथी टिक्की

    बाजरा फाइबर और आयरन से भरपूर होता है,और मेथी इसके पोषण को और बढ़ा देती है। बाजरे का आटा और बारीक कटी मेथी को मिलाकर इसमें हल्के मसाले डालें और टिक्की बनाकर तवे पर सेंक लें।

    यह भी पढ़ें- अब Weight Loss के लिए नहीं बनानी होगी मोमोज से दूरी, इन टिप्स से बनाएं इसे हेल्दी