अगर आप भी हैं खाने के शौकीन, तो दुनिया के इन 5 अनोखे Food Festivals का जरूर करें अनुभव
खाने-पीने के शौकीन लोगों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जाने वाले फूड फेस्टिवल्स (Unique Food Festivals) का अनुभव जरूर करना चाहिए। इन फूड फेस्टिवल्स में हिस्सा लेने दूर-दूर से लोग आते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे फूड फेस्टिवल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में सुनकर आपका भी मन एक बार यहां जाने का जरूर करेगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Global Food Festivals: दुनियाभर में खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए फूड फेस्टिवल्स एक अनोखा एक्स्पीरिएंस हो सकते हैं। ये फूड फेस्टिवल्स (Unique Food Festivals) स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और समुदाय की एकता को भी दर्शाते हैं।
आइए, दुनिया के कुछ मशहूर और अनोखे फूड फेस्टिवल्स के बारे में जानते हैं, जो अपनी खासियत और रोमांचक एक्टिविटीज के लिए जाने जाते हैं।
चीज रोलिंग फेस्टिवल, इंग्लैंड
ग्लॉस्टरशायर के कूबर हिल पर हर साल मई में स्प्रिंग बैंक हॉलिडे के मौके पर यह अनोखा उत्सव आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल में प्रतिभागी एक पहाड़ी से नीचे डबल ग्लॉस्टर चीज के पहिए को लुढ़काते हैं। इस लुढ़कते हुए चीज के पहिए के पीछे प्रतिभागी दौड़ते हैं और उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं। जो व्यक्ति चीज के पहिए को पकड़ लेता है, वह इसे अपने पास रख सकता है। यह उत्सव न केवल मजेदार है, बल्कि इसमें भाग लेने वालों को एड्रेनालिन रश का अनुभव भी होता है।
यह भी पढ़ें: इस आसान तरीके से बनाएं सबका मनपसंद चॉकलेट केक, माइक्रोवेव की भी नहीं है जरूरत
द बैटल ऑफ ऑरेंजेस, इटली
इटली के इवरेया शहर में हर साल आयोजित होने वाला यह फेस्टिवल संतरों की लड़ाई के लिए मशहूर है। यह फेस्टिवल मध्यकालीन परंपरा से जुड़ा है, जहां नौ लोगों की टीमें एक-दूसरे पर संतरे फेंकती हैं। यह लड़ाई शहर की आजादी और विद्रोह की याद दिलाती है। इस उत्सव में हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं और यह इटली के सबसे रंगीन और उत्साह से भरे आयोजनों में से एक है।
(Picture Courtesy: Instagram)
वर्ल्ड पी शूटिंग चैम्पियनशिप, इंग्लैंड
यह अनोखा उत्सव इंग्लैंड के स्टेफोर्डशायर में हर साल जून में आयोजित किया जाता है। इसमें प्रतिभागी मटर की गोलियों को एक स्ट्रॉ के जरिए शूट करते हैं। यह प्रतियोगिता हंसी-मजाक और मस्ती से भरी होती है और इसमें दुनिया भर के लोग हिस्सा लेते हैं। यह उत्सव न केवल मनोरंजन के लिए मनाया जाता है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और परंपरा को भी बढ़ावा देता है।
(Picture Courtesy: Instagram)
चिंचिला मेलन फेस्टिवल, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हर साल फरवरी में आयोजित होने वाला यह फेस्टिवल तरबूज (मेलन) के साथ मनाया जाता है। इस फेस्टिवल में तरबूज खाने की प्रतियोगिता, तरबूज फेंकने की प्रतियोगिता और तरबूज से जुड़ी अन्य एक्टिविटीज शामिल होती हैं। यह उत्सव स्थानीय किसानों और समुदाय के लिए एक बड़ा आकर्षण है और यहां आने वाले लोगों को ताजा और मीठे तरबूजों का आनंद मिलता है।
(Picture Courtesy: Instagram)
ला मेरेंगाडा, स्पेन (La Merengada, Spain)
स्पेन के बार्सिलोना शहर में हर मार्च में आयोजित होने वाला यह उत्सव मेरेंग्यू (एक प्रकार की मिठाई) को समर्पित है। इस उत्सव में अलग-अलग तरह के मेरेंग्यू बनाने की प्रतियोगिताएं होती हैं और लोग इनका स्वाद लेते हैं। यह उत्सव मिठाई प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है और यहां आने वाले लोगों को मेरेंग्यू की अलग-अलग किस्मों का आनंद मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।