Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chocolate Day 2025: इस आसान तरीके से बनाएं सबका मनपसंद चॉकलेट केक, माइक्रोवेव की भी नहीं है जरूरत

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 09:06 PM (IST)

    चॉकलेट डे (Chocolate Day 2025) हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस मौके पर आप भी घर पर आसानी से चॉकलेट केक बना सकते हैं। जी हां अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है तो भी आप कुछ सिंपल ट्रिक्स (Chocolate Cake Recipe) के जरिए घर पर चॉकलेट केक बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बिना माइक्रोवेव के चॉकलेट केक बनाने की एक रेसिपी बताएंगे।

    Hero Image
    Chocolate Day 2025: बिना माइक्रोवेव के भी बनाएं एकदम परफेक्ट चॉकलेट केक, सब करेंगे तारीफ (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Chocolate Day 2025: चॉकलेट डे का नाम सुनते ही मन में मिठास घुल जाती है। यह दिन प्रेम और मिठास का प्रतीक है, और चॉकलेट के बिना इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। चॉकलेट डे 2025 को खास बनाने के लिए आप चाहें तो घर पर ही एक लाजवाब चॉकलेट केक तैयार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है, तो कोई बात नहीं! हम आपको एक ऐसा आसान तरीका (Chocolate Cake Recipe) बताएंगे, जिससे बिना माइक्रोवेव के भी आप मुलायम और स्वादिष्ट चॉकलेट केक बना सकते हैं। तो चलिए, शुरू करते हैं।

    चॉकलेट केक बनाने के लिए सामग्री

    • 1 1/2 कप मैदा
    • 1 1/2 कप चीनी
    • 3/4 कप बिना मीठा कोको पाउडर
    • 1 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
    • 1 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
    • 1 चम्मच नमक
    • 1 कप दूध
    • 1/2 कप तेल
    • 2 अंडे
    • 2 चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
    • 1 कप उबलता हुआ पानी

    चॉकलेट फ्रॉस्टिंग

    • 1/2 कप बिना मीठा कोको पाउडर
    • 1/2 कप उबलता हुआ पानी
    • 1/4 कप तेल
    • 1 चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
    • 1 कप पिसी हुई चीनी

    यह भी पढ़ें- मूड खराब कर देंगी चॉकलेट से बनने वाली ये 5 डिशेज, नाम सुनते ही सिकोड़ लेंगे नाक-मुंह

    चॉकलेट केक बनाने की विधि

    • सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें।
    • 9x13 इंच के बेकिंग पैन को ग्रीस करके मैदा लगाएं।
    • एक बड़े कटोरे में मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं।
    • एक मीडियम साइज के कटोरे में दूध, तेल, अंडे और वनीला एक्सट्रेक्ट मिलाएं।
    • गीली सामग्री को सूखी सामग्री में डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
    • उबलता हुआ पानी डालें और मिलाएं।
    • बैटर को तैयार पैन में डालें और 30-35 मिनट तक बेक करें, या जब तक कि टूथपिक बीच में डालने पर साफ न निकल जाए।
    • केक को पूरी तरह ठंडा होने दें।

    चॉकलेट फ्रॉस्टिंग बनाने के लिए

    • एक मीडियम साइज के कटोरे में कोको पाउडर और उबलता हुआ पानी मिलाएँ।
    • तेल और वनीला एक्सट्रेक्ट मिलाएं।
    • पिसी हुई चीनी मिलाएं और चिकना होने तक फेंटें।
    • केक को फ्रॉस्टिंग से सजाएं।

    स्पेशल टिप्स

    • आप अपने पसंदीदा फ्रॉस्टिंग का यूज कर सकते हैं।
    • आप केक को ताजे फल या नट्स से सजा सकते हैं।
    • अगर आपके पास बेकिंग पैन नहीं है, तो आप एक बड़े ओवन-सेफ डिश का यूज कर सकते हैं।
    • केक को कमरे के तापमान पर 3-4 दिनों तक या फ्रिज में 1 हफ्ते तक स्टोर किया जा सकता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • सभी सामग्री को कमरे के तापमान पर होना चाहिए।
    • मैदा और कोको पाउडर को छान लें ताकि कोई गांठ न रहे।
    • बैटर को ज्यादा न मिलाएं, नहीं तो केक सख्त हो जाएगा।
    • केक को ठंडा होने के बाद ही फ्रॉस्ट करें, नहीं तो फ्रॉस्टिंग पिघल जाएगी।
    • अगर आप एक डॉमिनेटिंग चॉकलेट फ्लेवर चाहते हैं, तो आप 1/2 कप चॉकलेट चिप्स बैटर में मिला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या सचमुच हेल्दी होती है डार्क चॉकलेट? पढ़ें इससे जुड़े 5 मिथकों की सच्चाई